
दहेज के लोभी बेटी की मौत पर भी नहीं पहुंचे
रानीपुर में दहेज उत्पीड़न पर छह लोगों पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला की तहरीर पर पति समेत छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न व मोबाइल फोन पर तीन बार तलाक बोलकर तलाक देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फराना पत्नी कल्लू कुरैशी पुत्री तौफीक निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए कहा हैं कि उसका निकाह 09 अगस्त 2016 को कल्लू कुरैशी पुत्र दिलशाद निवासी शाबान पंटी नीरपुरा दोघाट बागपत यूपी के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसको दहेज लाने के लिए प्रताडित करने लगे। आरोप हैं कि ससुर दिलशाद, आबाद पुत्र दिलशाद, फरमान पुत्र दिलशाद, असमा पुत्री दिलशाद, फातमा पुत्री दिलशाद उसको मायके से 50 हजार की नगदी, बुलट मोटरसाइकिल, घरेलु सामान और जेवरात लाने के लिए दबाब डालने लगे।
जिन्होंने उसके पति को भी अपने साइड कर लिया। उसका पति कल्लू भी दहेज के लिए उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसके द्वारा ससुरालियों को काफी समझाने का प्रयास उसने और उसके मायके वालों ने किया। लेकिन वह नहीं माने और उसके बावजूद उनकी डिमांड बनी रही। इस दौरान उसने 30 अप्रैल 2017 को एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन उसके बावजूद उसको दहेज के प्रताडित किया जाता रहा। वह अपना घर बचाने के लिए सबकुछ सहती रही।
आरोप हैं कि उसका पति दहेज न मिलने पर 16 फरवरी 2018 को उसको गर्भावस्था में मायके छोड कर चला गया। जब भी उससे फोन पर बात करती तो वह दहेज की मांग को पूरी करने के लिए दबाब डालता अगर समझाने का प्रयास किया जाता तो गाली गलोच करता। इसी बीच उसकी बेटी की अचानक तबीयत बिगड गयी जिसकी मौत हो गयी। लेकिन बेटी की मौत की खबर सुनकर ना तो उसका पति ही और ना ही कोई ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति उसके पास पहुंचा।
आरोप हैं कि 11 जनवरी 2022 को उसने अपने पति कल्लू कुरैशी को फोन कर बुलाया तो उसने दहेज की डिमांड करने लगा। जब उसको समझाने का प्रयास किया गया तो उसने फोन पर ही तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।