
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला महिला चिकित्सालय हरिद्वार से कक्ष सेविका के पद पर कार्यरत श्रीमती परीक्षा देवी ने अपनी लगभग 40 वर्ष की सेवाओं के बाद सेवानिवृत्त हुई। विदाई कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शिखा जंगपांगी तथा संचालन एसपी चमोली ने किया। विदाई समारोह मे स्टाफ नर्स, फार्मेसिस्ट, चिकित्सा अधिकारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने श्रीमती परीक्षा देवी को विदाई दी। विदाई देने वालों में डॉ संदीप निगम, डॉ अल्पना खरे, डॉ. एबी पाराशर, डॉ यशपाल चौहान, लीला त्रिपाठी, मनोज नवानी, हरेंद्र बिष्ट, अभिषेक नौटियाल, कविता शर्मा, प्रीति, निशा सिंह, श्रीमती शशि, निर्मला देवी हेमलता, अनिता, ममता, संतोष कुमारी, सुदेश, अरुण कुमार, नाथी राम आदि मौजूद रहे।