
राष्ट्रीय कायाकल्प कार्यक्रम में मिला प्रथम स्थान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत कायाकल्प अवार्ड का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। इस अवार्ड हेतु उत्तराखण्ड प्रदेश से जनपद हरिद्वार में जिला महिला चिकित्सालय, हरिद्वार को प्रथम विजेता, जिला स्तरीय चिकित्सालय श्रेणी एवं राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, रूडकी को प्रथम विजेता, उप जिला चिकित्सालय श्रेणी के रूप में चयनित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सरोज नैथानी के नेतृत्व में जिला महिला चिकित्सालय, हरिद्वार की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 शिखा जंगपांगी, राजकीय संयुक्त चिकित्साालय, रूडकी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय कंसल, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 डी0के0 चक्रपाणि एवं कार्यवाहक क्वालिटी प्रबन्धक दिवांशु शर्मा ने नई दिल्ली पहुंचकर आज इस अवार्ड को प्राप्त किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा0 हर्षवर्धन, केन्द्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे, केन्द्रीय निदेशक मनोज जालानी एवं स्वास्थ्य सचिव कु0 प्रीति सुडान मौजूद रहें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सरोज नैथानी ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य सेवायें हेतु कायाकल्प अवार्ड के लिए प्रदेश में जनपद के दो बडे चिकित्सालयों को चयनित किया जाना बड़े ही गर्व का विषय है। उन्होने बताया कि यह अवार्ड चिकित्सकीय सेवाओं में उत्कृष्ठ योगदान एवं क्वालिटी मैनेजमेन्ट के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में विभिन्न चरणों में राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर किये गये क्वालिटी मानक निरीक्षणों के पश्चात दिया जाता है। उन्होने इस अवार्ड के लिए दोनों चिकित्सालयों के कार्मिकों की कड़ी मेहनत के साथ ही जिला स्तर पर एन0एच0एम0 कार्मिकों के योगदान की भूरि-भूरि सराहना की। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, रूडकी से डा0 मनीष दत्त, नर्सिंग संवर्ग से श्रीमती अनीता गिरी, श्रीमती बबीता गोस्वामी, श्रीमती अमिता दयाल, श्रीमती शशि रतूड़ी, श्रीमती वर्षा दूबे, श्रीमती श्वेता सैनी, श्रीमती मोनिका, रामकेश गुप्ता, दिवांशु शर्मा, भुवन चन्द्र ममगाई, सुखदेव प्रसाद, नीरज कुमार गुप्ता, बिनोद ज्ञवाली, जिला महिला चिकित्सालय, हरिद्वार से डा0 संदीप निगम, डा0 अल्पना खरे, नर्सिंग संवर्ग से अलीअम्मा थोमस, आयरन ए0मसीहा, सीमा धीमान, क्वालिटी प्रबन्धक माधुरी रावत, चीफ फार्मेसिस्ट एस0एस0 कलूड़ा, प्रशासनिक अधिकारी एस0पी0 शर्मा एवं जिला स्तरीय एन0एच0एम0 से जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्रीमती मोनिका राणा, क्वालिटी एशोरेंस समन्वयक निम्मी राणा, अंजना मौर्य, आशुतोष भटट्, सुरभी रावत आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।