
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जिला उप मेला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान अस्पताल के बाहर और आसपास इलाके ब्रहा्रपुरी क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। जिलाधिकारी ने अतिक्रमण को तत्काल हटाने के लिए तहसीलदार सचिन कुमार, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं अतिक्रमण प्रभारी नगर निगम हरिद्वार और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट किया हैं कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण को हटाने के बाद अगर दोबारा अतिक्रमण उक्त व्यक्ति के द्वारा किया जाता हैं तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, लेकिन शहर में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।


निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह, चिकित्सा अधीक्षक मेला चिकित्सालय डॉ राजेश गुप्ता, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं अतिक्रमण प्रभारी नगर निगम डॉ गंभीर तालियान ,तहसीदार सचिन कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।