
मतदान की गोपनियता भंग व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला भाजपा महामंत्री विकास तिवारी के खिलाफ सैक्टर मजिस्ट्रेट की ओर से कोतवाली नगर में मतदान की गोपनियता भंग करने तथा आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कराया गया है। बताते चले कि जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किये गये थे कि मतदान केन्द्र के भीतर फोटो खिंचना व वीडियों बनाना प्रतिबंधित है।अगर ऐसा कोई करता हैं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। लेकिन कुछ नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों का पालन न करते हुए मतदान करते वक्त ईएमवी मशीन व वीवीपैट की फोटो खिंचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिनमें प्रारम्भिक तौर पर पांच भाजपा नेताओं के नाम प्रकाश में आये है। जिनमें जिला भाजपा महामंत्री विकास तिवारी, रवि जैसल, अन्नु कक्कड और कुंज भसीन है। जिन्होंने अपने मतदान का प्रयोग करते हुए मोबाइल से ईवीएम व वीवीपैट मशीन की फोटो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। जिसमें जिला भाजपा महामंत्री विकास तिवार की सोशल मीडिया पर पोस्ट को एक चैनल ने प्रमुखता से दिखाया। जिसके संज्ञान में आते ही जिला निर्वाचन आयोग ने जिला भाजपा महामंत्री विकास तिवारी के खिलाफ कार्यवाही की है। जिसके तहत सैक्टर मजिस्ट्रेट डाॅ. मुरली मनोहर तिवारी की ओर से कोतवाली नगर में जिला भाजपा महामंत्री विकास तिवारी के खिलाफ मतदान की गोपनियता भंग करने तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा हैं कि जिला निर्वाचन आयोग के सख्त रवैया को देखते हुए अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया में डाली अपनी पोस्ट को डिलिट कर दी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार सैक्टर मजिस्ट्रेट की ओर से जिला भाजपा महामंत्री विकास तिवारी के खिलाफ मतदान की गोपनियता भंग करने तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है।