
06 मई को होगी नामांकन की प्रक्रिया शुरू
मुख्य चुनावाधिकारी समेत 07 चुनावाधिकारी घोषित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला बार संघ के वार्षिक चुनाव के मतदान के समय प्रत्याशियों द्वारा धांधली के आरोप की शिकायत पर रोशनाबाद स्थित मतदान केंद्र पर हंगामें के बाद चुनाव रद्द कर दिया गया था। उसी परिपेक्ष में शुक्रवार को जिला बार संघ, हरिद्वार महासभा की एक आवश्यक बैठक बार कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें वर्ष 2023-24 के वार्षिक चुनावों पर गहन मंथन किया गया। गहन मंथन के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वार्षिक चुनाव के मद्देनजर दोबारा मतदान 08 मई और 06 मई को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बात की जानकारी जिला बार संघ के सचिव नागेंद्र सक्सेना द्वारा प्रेस नोट के जरिये मीडिया को दी गई है।
उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी भी नियुक्त किये गये। जिनमें मुख्य चुनाव अधिकारी विजय शर्मा एडवोकेट, अपर मुख्य चुनाव अधिकारी बलबीर सिंह एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी विनोद चन्द्रा एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी योगेश शर्मा एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी सतीश चौधरी एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी पवन चौहान एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी राव फरमान अली एडवोकेट है।