
शराबियों का चालान कर हिदायत देकर छोड़ा
पुलिस ने किया होटल स्वामी को गिरफ्रतार, मुकदमा
तीन दिन पूर्व होटल स्वामी को दी थी हिदायत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सूचना पर क्षेत्र मे बंटी चिकन सेंटर पर छापा मारकर बार संचालित करने का खुलासा करते हुए 24 शराबियों को दबोचा है। जबकि होटल की शक्ल में बार संचालित करने वाले होटल स्वामी को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने शराबियों को चालान कर हिदायत देकर छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक तीन दिन पूर्व ज्वालापुर कोतवाल ने होटल स्वामी को लोगों को शराब न पिलाने की हिदायत देकर चेताया था।

कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि सोमवार की रात को क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बंटी चिकन सेंटर के उपरी मंजिल पर छापा मारकर बार संचालित करने का खुलासा करते हुए मौके से 24 शराबियों को दबोचा है। जबकि होटल स्वामी को गिरफ्रतार किया है। पुलिस आरोपियों को पकड कर कोतवाली लेकर पहुंची।
जहां पर शराबियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करते हुए उनको हिदायत देकर छोड़ दिया। जबकि होटल स्वामी सावेज पुत्र साजिद अली निवासी सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर के खिलाफ होटल की शक्ल में बार संचालित करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक आके सकलानी ने बताया कि तीन दिन पूर्व भी बंटी चिकन सेंटर स्वामी को होटल में ग्राहकों को शराब न पिलाने की हिदायत देकर चेताया था। लेकिन होटल स्वामी ने आदेश का पालन नहीं किया और होटल की शक्ल में बार संचालित करता पाया गया। जिसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।