
घायल हालत में बच्चा सिड़कुल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती
घटना की वजह का पता नहीं चल पा रहा, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। दिनदहाडे घर में टीवी देख रहे बच्चे पर नकाबपोश ने ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया। बच्चे के चिल्लाने पर नहाने गयी मां और पडौसी मौके पर पहंचे। जिन्होंने बच्चे को खून से लतपथ देखते ही उनके होश उड गये और घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घायल को उपचार के लिए सिडकुल स्थित निजी हाॅस्पिटल ले जाया गया। जहां पर बच्चे को भर्ती कर पुलिस कर पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे से घटना की जानकारी लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 साल एक बालक निवासी रावली महदूद ब्रहा्रपुरी सिड़कुल शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे घर पर अकेला टीवी देख रहा था और मां छत पर बने बाथरूम में नहाने के लिए गयी थी। बताया जा रहा हैं कि जब बच्चा बेडरूम में स्कूल बैंग लेने गया, इसी दौरान छत के रास्ते से बेडरूम में घुसे नकाबपोश ने ब्लेड से बच्चे पर हमला कर दिया और नकाबपोश मौसे से फरार हो गया। ब्लेड बच्चे के गर्दन और पेट पर लगे है। बच्चे के चिल्लाने पर मां और पडौसी दौड कर मौके पर पहुंचे, तो देखा बच्चा खून से लतपथ पडा चिल्ला रहा है। जिसको उपचार के लिए सिड़कुल स्थित मेट्रो हाॅस्पिटल ले जाया गया। जहां पर घायल को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चे से घटना की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक बच्चे ने बताया कि बेडरूम से स्कूल बैंग लेने पहुंचने पर नकाबपोश ने उसपर ब्लेड से हमला कर दिया और भाग गया। पुलिस ने घायल बच्चे के घर पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। लेकिन किसी को यह समझ नहीं आ रहा हैं कि आखिर नकाबपोश ने बच्चे पर ब्लेड से हमला क्यों किया? यदि चोरी या फिर लूट के इरादे से हमला किया जाता तो घर से समान गायब होता, लेकिन घर से कुछ समान नहीं गया है। पीडित परिवार भी किसी से दुश्मनी होने से इंकार कर रहा है। घायल बच्चे का पिता सिड़कुल स्थित फैक्ट्री में सुपरवाईजर है। सिड़कुल एसओ लखपत सिंह बुटोला के अनुसार एक बच्चे पर नकाबपोश ने ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया। जिसका उपचार मेट्रो अस्पताल में चल रहा है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गयी है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।