
मृतक शेखर का मेला अस्पताल से रहा छः माह तक गहरा नाता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोटद्वार में कल हुई केबल आपरेटिंग कार्यालय के बाहर हत्या का शौक की झलक हरिद्वार के राजकीय मेला चिकित्सालय में भी देखने को मिली। बताया जा रहा हैं कि मृतक का मेला अस्पताल से छः महीने तक अटैचमेंट रहा है। बताया जा रहा हैं कि मृतक की देखरेख में ही हरिद्वार के मेला अस्पताल में डायलेसिंस यूनिट की तैयार हुई और कुछ माह तक प्रबंधक के तौर पर अपनी सेवाए दी। डायलेसिंस यूनिट के पूर्व प्रबंधक की हत्या से मेला अस्पताल का स्टाॅफ स्तब्ध् है। बताते चले कि बीते दिन कोटद्वार में बीते दिन शिव केबल आपरेेटिंग कार्यालय के बाहर अज्ञात बदमाशों ने शेखर ढोडियाल की गोली मारकर घायल कर दिया था।
जिनको अनन-फनन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां पर उसको बचाया नहीं जा सका। शेखर ढोडियाल की हत्या की खबर जब मेला अस्पताल के चिकित्सकों सहित स्टाॅफ को लगी तो उनमें शौक की लहर दौड़ गयी। मेला अस्पताल में कर शख्स जो उनको जनता व पहचानता था उनकी इस तरह हुई हत्या स्तब्ध् व शौकग्रस्त दिखाई दिया। बताया जा रहा हैं
कि मृतक का मेला अस्पताल और स्टाॅफ से छः माह तक नाता रहा है। मृतक शेखर देहरादून के रहने वाले थे जिनकी देखरेख में ही मेला अस्पताल में संचालित डायलेसिंस यूनिट तैयार हुई थी और कई माह तक उन्होंने यूनिट में प्रबंधक की बाखूबी प्रबंधक की जिम्मेदारी सम्भाली। मेला अस्पताल चिकित्सक अधीक्षक डाॅ. राजेश गुप्ता का कहना हैं कि शेखर एक मिलनसार और खुश मिजाज व्यक्तित्व वाले अच्छे इंसान थे। जिन्होंने अपने काम को बडी ईमानदारी के साथ बखूबी निभाया।
मेला अस्पताल में तैयारी से लेकर कुछ माह तक उन्होंने प्रबंधक की जिम्मेदारी को सम्भाला। उनका स्वभाव सरल व स्टाॅफ सहित मरीजों के साथ सहयोग वाला रहा है। उन्होंने बताया कि शेखर ढोडियाल की हत्या से हर कोई स्तब्ध है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि शेखर की मौत इतनी दर्दनाक होगी। शेखर ने जुलाई माह में डायलिसेंस प्रबंधक पद से त्याग पत्र दे दिया था।