बैंक प्रबंधक बनकर किया था फोन, ओपीटी मिलते ही उड़ाई नगदी
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। बैंक प्रबंधक बनकर महिला चिकित्सक के खाते से धोखाधड़ी करते हुए लाखों की नगदी उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित चिकित्सक ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मामला ज्वालापुर में दर्ज कराया है। जिस मोबाइल नम्बर से चिकित्सक को फोन किया गया, उसकी डिटेल को खंगाला जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाॅ. डेजी सोधी केयर आफ सोधी नर्सिग होम आर्य नगर ज्वालापुर ने ज्वालापुर थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि 06 जून को एक काॅलर ने अपने को आईसीआईसीआई बैंक का प्रबंधक बताते हुए जानकारी दी कि आईसीआईसीआई केवाईसी डिपार्टमेंट से बोल रहा हॅू। आप को खाता केवाईसी से लिंक नहीं हुआ है, आप अपना खाता संख्या बताये मैं आनलाइन अपटेड कर दूंगा। इसी दौरान उसके मोबाइल नम्बर पर मिले ओटीपी नम्बर भी मांगा गया। काॅलर को ओटीपी नम्बर देते ही उसके खाते से 4 लाख की रकम निकल गयी। पुलिस ने पीडित चिकित्सक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ंपुलिस अब उक्त मोबाइल नम्बर जिससे चिकित्सक को फोन किया गया था, उसकी डिटेल को खंगाल रही है। ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार एक महिला चिकित्सक से साथ धोखाधड़ी कर उसके खाते से 4 लाख की नगदी उड़ाने का मामला दर्ज किया है।
बिना मास्क पहनने वालों पर पुलिस की कार्यवाही
104 लोगों से वसूला करीब 21 हजार का जुर्माना
हरिद्वार। बिना मास्क पहनने वालों के खिलापफ पुलिस ने अब कार्यवाही शुरू कर दी है। ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्रा में बिना मास्क पहने 104 लोगों का चालान करते हुए 20 हजार 800 रूपये का जुर्माना वसूला है। वहीं पांच दो पहिया वाहन चालकों के खिलापफ भी लाॅकडाउन उल्लंघन की कार्यवाही की गयी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकधम के लिए जारी स्वास्थ्य विभाग के निर्देश का पालन करते हुए पुलिस अब बिना मास्क पहनने लोगों पर कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत पुलिस ने क्षेत्रा में रविवार को बिना मास्क पहनने वाले 104 लोगों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करते हुए 20 हजार 800 का जुर्माना वसूला गया है। वहीं दूसरी ओर लाॅकडाउन उल्लंघन मामले में पांच वाहनों के खिलापफ भी कार्यवाही की गयी है।
