
पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट को भेजा
भ्रूण के सम्बंध् में पुलिस छानबीन में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में हरकी पौड़ी के समीप एक धर्मशाला की छत पर बने शौचालय के डस्टबिन में मानव भ्रण मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस भ्रूूण के सम्बंध् में धर्मशाला प्रबंधक समेत आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने में लगी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि हरकी पौड़ी के समीप भारती भवन धर्मशाला की छत पर बने शौचालय के बाहर रखें डस्टबिन में मानव भ्रण मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को कब्जे में लेे लिया। पुलिस ने धर्मशाला प्रबध्ंक समेत आसपास के लोगों से भ्रूण के सम्बंध् में जानकारी जुटाई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस ने मानव भ्रूण को पोेस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर भ्रूण के सम्बंध् में जानकारी जुटाई जा रही है।