
मृतक के साथियों ने नहीं दी परिजनों को घटना जानकारी
शांति हाॅस्पिटल ने नहीं दी पुलिस को घायल की मौत की खबर
पीडित परिवार ने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात जगजीतपुर क्षेत्रा में अज्ञात बदमाशों ने ढाबा कर्मी की बेहरमी से पीट—पीट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पीडित परिवार की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात राजेन्द्र पुत्र फूल सिंह उम्र करीब 48 वर्ष निवासी न्यू विष्णु गार्डन महादेव स्ट्रीट काॅलोनी जगजीतपुर कनखल की बकरा मार्किट के समीप कब्रस्तिान में अज्ञात बदमाशों ने बेहरमी से पीट—पीट कर घायल कर दिया। जिसको उपचार के लिए जगजीतपुर स्थित शांति हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां पर घायल ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक बकरा मार्किट के समीप स्थित मनारिया चिकन सेंटर में बतौर वेटर के रूप में काम करता था और बीती रात अचानक ढाबे से लापता हो गया। कुछ लोगों ने ढाबें के कर्मियों को सूचना दी कि उनका एक कर्मी घायल हालत में कब्रस्तिान में तड़फ रहा हैं। सूचना पर ढाबा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर खून से लतपथ राजेन्द्र को उपचार के लिए शांति हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां पर घायल ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। लेकिन घायल की मौत की जानकारी हाॅस्पिटल की ओर से पुलिस को नहीं दी गयी। घायल की मौत की खबर ढाबा कर्मियों ने ढाबा स्वामी दयाचंद निवासी बहादराबाद को दी। जिसने हाॅस्पिटल पहुंचकर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर मृतक के परिजनों ने मामले की जानकारी लेने के बाद जगजीतपुर चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने हाॅस्पिटल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के बेटे आशू के अनुसार उसके पिता करीब डेढ सालों से उस ढाबे में काम कर रहे थे। लेकिन घटना की जानकारी ढाबा स्वामी या फिर कर्मियों ने उनको रात को ही क्यों नहीं दी?। उनको सूचना ढाबा स्वामी ने सुबह मौत की दी। उसके पिता का सिर पर टाकें लगे हुए थे और पूरे शरीर पर चोटों के निशान थे, पीठ पर भी डण्डों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। आशू के अनुसार उसके पिता की पीट-पीट कर हत्या की गयी है। कनखल थाना एसओ हरिओम राज चौहान के अनुसार एक ढाबा कर्मी की अज्ञात लोगों के पीट कर घायल कर दिया। जिसको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर घायल ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।