
कोतवाली नगर पुलिस ने किया अज्ञात सिरफिरे पर मुकदमा
सिरफिरे तक पहुंचने के लिए पुलिस ले रही साइबर सैल की मदद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। डीजीपी उत्तराखण्ड को एक सिरफिरे ने उत्तराखण्ड पुलिस पर बेहद भद्दी व गाली भरी मेल भेजी गयी है। जिसने महकमे मेें हड़कम्प मचा दिया है। जिसको गम्भीरता से लेते हुए भेजने वाले के खिलाफ कार्यवाही के लिए मेल को कोतवाली नगर स्थानान्तरित किया गया। जहां पर अज्ञात सिरफिरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेल भेजने वाले तक पंहुचने के लिए साइबर सैल की मदद ली जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजीपी उत्तराखण्ड को एक सिरफिरे ने प्रवीन सब्बरवाल नाम की आईडी से उत्तराखण्ड पुलिस पर एक बेहद भद्दी व गाली भरी मेल भेजी गयी है। जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस पर बेहद भद्दी टिप्पणी की गयी है। जिसको गम्भीरता से लेते हुए डीजीपी कार्यालय से कार्यवाही के लिए मेल को कोतवाली नगर को स्थानान्तरित किया गया है। क्योकि मेल में हरिद्वार पुलिस का नाम लेते हुए भी गाली दी गयी है। कोतवाली नगर पुलिस ने मेल मिलते ही अज्ञात सिरफिरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवीन सब्बरवाल नाम की आईडी से मेल भेजने वाले तक पहुंचने के लिए साइबर सैल की मदद ले रही है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार डीजीपी उत्तराखण्ड को अज्ञात सिरफिरे ने उत्तराखण्ड पुलिस सहित हरिद्वार पुलिस पर बेहद भद्दी टिप्पणी की गयी है। मेल को डीजीपी कार्यालय से हरिद्वार स्थानान्तरण किया गया है। पुलिस ने मेल भेजने वाले अज्ञात सिरफिरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसतक पहुंचने के लिए साइबर सैल की मदद ली जा रही है।