*डेंटल ओपीडी की व्यवस्था जिला अस्पताल में नहीं बन पाने के कारण लिया निर्णय
*मेला अस्पताल में डेंटल ओपीडी शिफ्ट करने की पूरी प्रक्रिया 2-4 दिन में पूरी होगी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मेला अस्पताल से स्थान्तारित होकर जिला अस्पताल पहुंची डेंटल ओपीडी वापस फिर मेला अस्पताल में शिफ्ट होने जा रही है। जिला अस्पताल पीएमएस के मुताबिक जिला अस्पताल में डेंटल ओपीडी की व्यवस्था नहीं बन पा रही है। लिहाजा डेेंटल ओपीडी को वापस मेला अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। जिसमें दो से चार दिन का समय लग सकता है।
बताते चले कि जिला अस्पताल के तत्कालीन पीएमएस डॉ. सीपी त्रिपाठी ने सालों से जिला अस्पताल में डेंटल ओपीडी और फिजियोंथेरेपी संचालित के लिए कक्ष की व्यवस्था ना होने के चलते मेला अस्पताल में डेंटल और फिजियोंथेरेपी ओपीडी संचालित की जा रही थी। मेला अस्पताल में डेंटल ओपीडी को जिला अस्पताल के दो चिकित्सकों के द्वारा संचालित की जा रही थी। लेकिन एकाएक तत्कालीन पीएमएस डॉ. सीपी त्रिपाठी ने जिला अस्पताल की सभी सुविधाओं को मरीजों को देने के लिए एक छत के नीचे देने का प्रयास किया था। जिसके तहत जिला अस्पताल की मेला अस्पताल में संचालित डेंटल और फिजियोंथेरेपी ओपीड़ी को जिला अस्पताल शिफ्ट कर लिया गया। तत्कालीन पीएमएस द्वारा दोनों ओपीडी के लिए कक्ष की भी व्यवस्था कर दी गयी। फिजियोथेरेपी ओपीडी ने शिफ्ट होने के कुछ दिन बाद ही अपना काम शुरू कर दिया।
लेकिन अगस्त 24 को जिला अस्पताल में शिफ्ट हुई डेंटल ओपीडी शुरू नहीं हो पाई। डेंटल चिकित्सकों की ओर से डेंटल चेयर दुरूस्त ना होने की बात कही गयी, जिसकारण डेंटल ओपीडी शुरू होने में समस्याए बताई गयी। इसी दौरान तत्कालीन पीएमएस का प्रमोशन होने पर वह रिलीव हो गये। उनके स्थान पर कोटद्वार से स्थान्तरण होकर आये डॉ. विजयेश भारद्वाज ने जिला अस्पताल के पीएमएस का कार्यभार सम्भाला। जिला अस्पताल के नये पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज की ओर से अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने दावे तो किये। लेकिन मेला अस्पताल में जिला अस्पताल में शिफ्ट हुई डेंटल ओपीडी को शुरू नहीं करा सकें।
डेंटल ओपीडी शुरू ना हो पाने पर अब पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने डेंटल ओपीडी को वापस मेला अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्णय ले लिया है। जिला अस्पताल पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि मेला अस्पताल से जिला अस्पताल में शिफ्ट हुई डेटल ओपीडी की व्यवस्था जिला अस्पताल में नहीं बन पा रही है। इसलिए डेंटल ओपीडी को वापस मेला अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। मेला अस्पताल में डेंटल ओपीडी शिफ्ट होने की प्रक्रिया में 2-4 दिन का समय लगेगा।