
बुधवार को ही हरिद्वार से मरीज को कराया गया था एम्स में भर्ती
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। डेंगू बीमारी से पीडित हरिद्वार के एक मरीज ने आज तड़के एम्स में उपचार के दौरान दम तोड दिया। जिसको बुध्वार को ही उपचार के लिए हरिद्वार से एम्स में भर्ती कराया गया था। जोकि जनपद हरिद्वार में पहली डेंगू से मौत मानी जा रही है। बताया जा रहा हैं कि मृतक काशीपुरा कोतवाली नगर क्षेत्रा का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना लाल पुत्र जिया लाल उम्र करीब 58 वर्ष निवासी काशीपुरा कोतवाली नगर हरिद्वार पिछले चार दिनों से बुखार से पीडित था। बताया रहा हैं कि उसके खून की जांच में डेंगू के लक्ष्ण पाये गये थे। जिसका उपचार ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया था। जहां पर तड़के डेंगू से पीडित मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गयी। सूचना से मृतक के घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा हैं कि जनपद हरिद्वार में डेंगू से पीडित मरीज की पहली मौत हैै।