
डीएम ने ली जनपद स्तरीय पैथोंलाॅजी लैब संचालकों की बैठक
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का ड़ेंगू एलाइजा का करें निःशुल्क जांच
पैथोंलाॅजी लैब्स एवं कलैक्षन सेन्टर को क्लीनीकल स्टेब्लिशमेंन्ट के पंजीकरण के निर्देश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार रोषनाबाद में ड़ेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पैथोंलाॅजी लैब संचालकों की जनपद स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सरकारी एवं गैरसरकारी लैब संचालकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ड़ेंगू एक नोटिफाईबल ड़िजीज हैं, जिसकी रिपोर्ट प्रत्येक लैब को अनिवार्य रूप से निर्धारित प्रारूप पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी पैथोंलाॅजी लैब्स एवं कलैक्षन सेन्टर को क्लीनीकल स्टेब्लिशमेंन्ट एक्ट के अन्तर्गत 1 सप्ताह के अन्दर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार में तत्काल पंजीकरण हेतु निर्देश दिये, अन्यथा उक्त एक्ट के नियमानुसार उनके विरूद्ध विधिक/कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डा0 सरोज नैथानी द्वारा सभी लैब एवं ड़ाईग्नोस्टिक सेन्टरों को निर्देश दिये गये कि ड़ेंगू एलाइजा निःशुल्क जांच मेला चिकित्सालय स्थित डी0पी0एच0एल0 लैब में निःशुल्क है, अतः समस्त ड़ाईग्नोस्टिक सेन्टरों से अनुरोध किया कि अर्थिक रूप से कमजोर लोगेां से निःशुल्क जांच करें या सैम्पल्स केा मेला चिकित्सालय स्थित डी0पी0एच0एल0 लैब में भेजना सुनिश्चित करें।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह द्वारा लैब संचालकों से कहा गया कि कार्यालय से जारी फारमेट पर ड़ेंगू एवं अन्य नोटिफाईड़ बिमारियों की रिपोर्ट भेजेंगें तथा सभी लैब संचालक वास्तविक रिपोर्ट नाम, पता एवं मोबाइल न0 सहित रिपोर्टिंग करें। बैठक में मैट्रो हाॅस्पिटल, हरिद्वार, मुख्य चिकित्सालय बी0एच0ई0एल0, रवि ड़ाईग्नोस्टिक लैब, नवजीवन लैब, स्वामी भूमानन्द अस्पताल के पैथोंलाॅजिस्ट एवं अन्य लैब संचालकों सहित कुल 18 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जब कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार कार्यालय द्वारा कुल 28 ड़ाईग्नोस्टि लैब सूची(19 पंजीकृत एवं 9 आवेदन प्राप्त) उपलब्ध हैं। बैठक में डा0 एच0डी0शाक्या, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 मनीश दत्त, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सिविल हाॅस्पिटल रूड़की, डा0 अजय कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गुरनाम सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी, चन्द्रमोहन कंसवाल, मलेरिया इन्सपेक्टर, आई0डी0एस0पी0 से अंकित अग्रवाल, सुमित रंजन सक्सैना, जिला समन्वयक राहुल जुगरान, रवि कुमार सन्दल, कुलदीप बिश्ट, अनिल चमोली आदि उपस्थित रहें।