डेंगू से बच्चे की मौत के बाद लोगों में दहशत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। डेंगू ने हरिद्वार में अपने पैर पसारने शुरू कर दिये हैं। अब तक डेंगू ने दो बच्चों को अपनी चपेट में लिया हैं। जिनमे एक बच्चे की एम्स ऋषिकेश मे सोमवार को मौत हो गई। वही जिला अस्पताल से दूसरे बच्चे की हालत देखते हुए उसको भी एम्स रेफर किया गया हैं।
हरिद्वार में डेंगू ने दस्तक दे दी हैं। डेंगू ने अभी तक दो बच्चों को अपनी चपेट में लिए जाने की जानकारी हैं। जिनमे न्यू कॉलोनी ऋषिकुल निवासी एक 13 साल के बच्चे को बुखार की शिकायत पर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शशिकांत ने बच्चे के टेस्ट कराते हुए बच्चे की हालत देखते हुए उसको अस्पताल में भर्ती कर लिया। लेकिन उसका ब्लड प्रेशर लगातार लो होने स्थिति में कोई सुधार न होने पर बच्चे को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा कि वहां उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।
पार्षद ललित रावत ने बताया कि घर का अकेला बच्चा था, जिसको बुखार की शिकायत पर जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां से उसको एम्स रेफर किया गया था, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।
वही मिस्सरपुर कनखल निवासी 12 साल के बच्चे को बुखार की शिकायत पर मंगलवार को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिसमें भी डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। बताया जा रहा हैं इस बच्चे की हालत को देखते हुए उसको उपचार के लिए एम्स रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल पीएमएस डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में अभी तक दो बच्चे डेंगू से पीड़ित पहुंचे थे। जिनको उपचार के लिए एम्स रेफर कर दिया।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शशिकांत ने बताया कि एक 13 साल के बच्चे को बुखार की शिकायत पर 9 अक्टूबर को लाया गया था। टेस्ट के दौरान वह डेंगू से पीड़ित पाया गया। जिसको भर्ती कर लिया गया, लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नही होने पर 10 अक्टूबर को एम्स में रेफर कर दिया। वही एक ओर 12 साल के बच्चे को लाया गया, वह भी डेंगू से पीड़ित निकला। उसकी हालत को देखते हुए उसको भी एम्स रेफर कर दिया।
