
डेंगू ने फिर लोगों को डराया, जनपद में 16 नये केस मिले
जनपद में डेंगू की संख्या 354 से बढकर 370 तक पहुंची
डेंगू ने फिर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दी चुनौती
नगर निगम हरिद्वार में 02 व नगर निगम रूड़की में 06 केस मिले
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जनपद में डेंगू ने एक बार फिर जनपदवासियों को अपना खौफ दिखाकर डराते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराते हुए चुनौती दे डाली है। डेंगू ने शुक्रवार को 16 नये लोगों को अपनी गिरफ्त में लेकर बीते रोज जनपदवासियों की मिली राहत की सास के बीच एकाएक उनमें फिर दहशत पैदा कर दी है। जनपद हरिद्वार में शुक्रवार को डेंगू की संख्या 354 से बढकर 370 तक पहुंच गयी है। नगर निगम हरिद्वार के लिए राहत की बात हैं कि यहां पर डेंगू के केवल 02 नये केस मिले है। जबकि नगर निगम रूड़की में डेंगू के 06 नये केस मिले है। वहीं ब्लॉक रूड़की में 01 और ब्लॉक बहादराबाद में डेंगू के 03 नये केस मिले है। ब्लॉक नारसन की अगर बात करें तो वहां पर डेंगू के 02 नये केस मिले है। ब्लॉक भगवानपुर में डेंगू के 02 नये केस मिले है।
स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के अनुसार जनपद हरिद्वार में शुक्रवार को डेंगू के 16 नये मरीज मिले है। नगर निगम हरिद्वार में 02 केस मिले है। जिनमें बैरागी कैम्प और कनखल में 01-01 डेंगू के मरीज मिले है। जबकि नगर निगम रूड़की में डेंगू के 06 नये केस मिले है, जिनमें मोहनपुरा में 01, रामपुर में 02, प्रेमनगर में 01, एसडीएच कैम्प में 01 और सुनहैरा में 01 नया मरीज मिला है। वहीं ब्लॉक रूड़की के मतिबपुर में 01 डेंगू का मरीज मिला है। अगर ब्लॉक बहादराबाद की बात करें तो वहां पर मिस्सरपुर में डेंगू के 03 नये केस मिले है। ब्लॉक नारसन की अगर बात करें तो वहां पर डेंगू के 02 नये केस मिले है। जिनमें झबरेड़ा और टांडा भंटेडा में 01-01 डेंगू के मरीज मिले है। ब्लॉक भगवानपुर में डेंगू के 02 नये केस मिले है। जिनमें भगवानपुर और चाउली में डेंगू के 01-01 मरीज मिले है।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जनपद हरिद्वार में डेंगू टेस्ट के लिए 123 लोगों के सैम्पल एलाइजा टेस्टिंग के लिए लगाये गये थे। जिनमें 16 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिनको मिलाकर जनपद में अब डेंगू के मरीजों की संख्या 354 से बढकर 370 तक पहुंच गयी है।