मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने मेला चिकित्सालय परिसर के बाहर सडक पर सीवर लाईन चौक हो जाने के कारण परिसर एवं रक्तकेन्द्र के आगे बह रहे गन्दे पानी के कारण कर्मचारियों एवं उनके परिवार को संक्रमित बीमारी से खतरा पैदा होने को लेकर एक ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार को भेजा है। जिसकी एक-एक प्रतिलिपि प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय हरिद्वार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय उप मेला चिकित्सालय हरिद्वार और वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम हरिद्वार को भेजी गयी है।
प्रदेशाध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने ने मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजी गये ज्ञापन में कहा गया है कि मेला चिकित्सालय परिसर के बाहर सीवर लाईन चौक होने के कारण आवासीय परिस के बाहर सड़क पर गंदगी बहने के कारण कर्मचारियों के परिवारों को संक्रमण होने का खतरा हो गया है, क्योंकि सभी अधिकारी व कर्मचारियों के परिवारों का वही एक आम रास्ता है। जैसा कि विदित है कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया था, बडे खेद के साथ कहना पड रहा है, कि स्वास्थ्य विभाग इस अभियान में सबसे पीछे है लगभग एक सप्ताह से अधिक होने के बाद भी किसी भी अधिकारी द्वारा इस ओर ध्यान तक नहीं दिया गया है, जबकि इस परिसर में अधिकारी भी निवास कर रहे हैं, किन्तु किसी के द्वारा भी इस संबंध में संज्ञान नही लिया जा रहा है। ज्ञापन मंे कहा गया हैं कि इस संबंध कार्यवाही कर कर्मचारियों के परिवारों को संक्रमण जैसी बीमारी से बचाने के लिए अपने स्तर से कार्यवाही कराये।