
हिस्ट्रीशीटर से दिल्ली में हुई थी दोस्ती, पति-बच्चों को छोड कर संग आयी
महिला से दोस्ती का पता चलते ही पत्नी ने ली हिस्ट्रीशीटर की क्लास
पत्नी के तेवर देख महिला से किया किनारा, पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दिल्ली की एक महिला से हिस्ट्रीशीटर कोे दोस्ती करना महंगा पड़ गया। आरोप हैं कि कई माह तक दोनों के बीच चले प्रेम प्रंसग हिस्ट्रीशीटर की पत्नी को पता चलने पर एक झटके में ही फूर्र हो गया। बताया जा रहा हैं कि नशेड़ी महिला ने कोतवाली नगर क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर जमकर हंगामा काटा।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मानी और हंगामा जारी रखा। जिसपर पुलिस नशेड़ी युवती को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला दो बच्चों की मां हैं और उसकी पुरूष फ्रैंड सर्कल की लिस्ट काफी बड़ी है। जिसकारण पति ने भी युवती से नाता तोड़ दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे में घुत एक महिला ने कोतवाली नगर क्षेत्र में हरकी पौड़ी क्षेत्र में जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मानी और क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर को लेकर हंगामा जारी रखा। जिसपर पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हंगामा करने पर नशेड़ी युवती को हिरासत में ले लिया। जिसको कोतवाली लाकर उससे जानकारी लेकर उसके पति को पुलिस ने फोन कर मामले से अवगत कराया गया। बताया जा रहा हैं कि पति ने ही पत्नी के चरित्र पर सवाल खड़े करते हुए हरिद्वार आने से इंकार कर दिया। नशेड़ी महिला केे हंगामे को देखते हुए उसके खिलाफ शांतिभंग में चलान कर दिया।
दिल्ली निवासी महिला के मुताबिक पांच माह पूर्व उसकी दोस्ती गुडगांव में हरकी पौड़ी क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। जोकि उसको हरिद्वार ले आया, जिसने उसको कनखल थाना क्षेत्र स्थित जगजीतपुर क्षेत्र में रखा। उसके बाद युवक उसको हरिपुर कला ले आया और वहां पर किराये पर फ्रलैट लेकर रखा। इसी दौरान उसको युवक के शराब कारोबार के सम्बंध में जानकारी लगी, लेकिन उसके बावजूद वह उसके साथ रही।
बताया जा रहा हैं कि महिला के मोबाइल पर एक कॉल आया और कॉलर जोकि महिला थी ने दिल्ली की महिला से हिस्ट्रीशीटर से सम्बंध की जानकार चाही। जिसपर दिल्ली की महिला ने साफ शब्दों में हिस्ट्रीशीटर से अपने प्रेम प्रंसग का खुलासा कर दिया। कॉलर महिला कोई ओर नहीं बल्कि हिस्ट्रीशीटर की पत्नी निकली। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने उसकी जमकर क्लास ली। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने दिल्ली की महिला से किनारा कर लिया। जिसके बाद युवती दिल्ली वापस चली गयी। बताया जा रहा हैं कि जब वह अपने कुछ दोस्तो के साथ हरिद्वार पहुंची और पुराने दोस्त हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर जमकर हंगामा किया।
बताया जा रहा हैं कि महिला की पुरूष दोस्तों की लम्बी चौड़ी लिस्ट है। पुलिस को युवती की कुछ वीडियों भी मिली हैं जिसमें युवती नशे में घुत होकर सिरगेट से धुंआ उड़ाते और दोस्तों की चलती कार के बोनट पर बैठ कर गाली गलोच करते दिखी जा रही है। बताया जा रहा हैं कि युवक शराब का बड़ा तस्कर और कोतवाली नगर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर हैं जिसकी पत्नी को आबकारी विभाग ने कुछ दिन पूर्व भारी मात्रा में शराब के साथ दबोचा था।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि एक नशेड़ी महिला को क्षेत्र से हंगामा करते हुए पकड़ा है। जिससे जानकारी लेने परं उसके पति से सम्पर्क कर जानकारी दी गयी। जिसने युवती को ले जाने से इंकार कर दिया और पत्नी के चरित्र पर सवाल खड़े किये है। जब उसके परिजनों से सम्पर्क साधा गया तो परिजनों नेे कोई सम्बंध न होने की बात कहते ही पल्ला झाड़ लिया। युवती के दो बच्चे भी है जोकि उसके पति के पास है। युवती का शांतिभंग में चालान किया गया है। जिसको नारी निकेतन भेजने की प्रक्रिया अमल में लायी जा रही है।