
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को किया सूचित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक कांवडियें का संदिग्ध् हालत में शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल पुलिस को सूचना मिली कि एक कांवडियें का शव जगजीतपुर में गंगा प्रदुषण कार्यालय के पास पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त उसके मोबाइल से मोहित गुप्ता पुत्रा प्रेम सागर उम्र करीब 40 वर्ष निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। मृतक की बाइक भी उसके पास खड़ी मिली है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचित कर दिया है। जोकि हरिद्वार के लिए रवाना हो गये है। पुलिस के अनुसार दिल्ली का कांवडियें की बाइक में तेल खत्म हो गया था। जिसकारण वह बाइक को पैदल की लेकर आ रहा था, लेकिन गंगा प्रदुषण के पास थक गया और बाइक खड़ी कर जमीन पर लेट गया। इसी दौरान उसकी हदय गति रूकने से उसकी मौत हुई होगी। कनखल एसओ हरिओम राज चौहान के अनुसार एक कांवडियें का शव जगजीतपुर स्थित गंगा प्रदुषण कार्यालय के बाहर से मिला है। जबकि उसकी बाइक वहीं खड़ी मिली है। जिसकी पहचान मृतक के मोबाइल के द्वारा हुई है। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को भेज दी है। परिजन हरिद्वार की ओर रवाना हो गयेे है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।