
नौकरी का झांसा देकर होटल में जबरन शराब पीलाकर बनाया शिकार
अश्लील वीडियों व फोटो उतार कर किया जा रहा था ब्लेकमेल
दिल्ली से मुकदमा शून्य में दर्ज होकर हरिद्वार पहुंचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दिल्ली की युवती को नौकरी का झांसा देकर हरिद्वार बुलाकर मायापुर क्षेत्र के होटल में जबरन शराब पीलाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा हैं कि आरोपी द्वारा युवती की अश्लील वीडियों व फोटो खिंचकर उसको ब्लेकमेल किया जा रहा था। पीडिता ने परेशान होकर दिल्ली के थाना प्रीत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। चूंकि घटना स्थल कोतवाली नगर क्षेत्र की होने के कारण दिल्ली से मुकदमा शून्य में दर्ज कर हरिद्वार ट्रांसफर किया गया है। कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि दिल्ली के प्रीत विहार थाने में एक युवती ने तहरीर देकर योगेश शर्मा निवासी पूर्व दिल्ली पर नौकरी का झांसा देकर हरिद्वार के होटल में बुलाकर जबरन शराब पीलाकर दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियों व फोटो खिंचकर ब्लेकमेल करने तथा विरोध् करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
पीडिता ने तहरीर में कहा हैं कि वह नौकरी की तलाश में थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात पूर्व दिल्ली निवासी योगेश शर्मा से हुई। जिसने एक कम्पनी में 15 हजार प्रतिमाह वेतन पर नौकरी का झांसा देकर हरिद्वार के एक होटल में 12 फरवरी 22 को बुलाया। जहां पर योगेश शर्मा ने उसको जबरन शराब पीलाकर जबरन दुष्कर्म किया। इसी दौरान योगेश शर्मा ने उसकी मोबाइल से अश्लील वीडियों व फोटो उतार ली। जिसके आधार पर आरोपी उसको लगातार ब्लेकमेल कर रहा है।
चूंकि घटना स्थल कोतवाली नगर क्षेत्र का होने के कारण दिल्ली प्रीत विहार थाने से पीडिता का मुकदमा शून्य में दर्ज कर हरिद्वार ट्रांसर्फर किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडिता को बयान दर्ज कराने के लिए हरिद्वार बुलाया जाएगा।