
मुकेश वर्मा
हरिद्वार।पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर जनरल ओबीसी संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने आज शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक स्वामी यतिस्वरानंद और विधायक संजय गुप्ता से मुलाकात करते हुए अपनी मांगों के सम्बंध् में अवगत कराया गया। साथ ही सरकार से उनकी मांगोें को सहानुभूति दिखाते हुए पूरा करने की मांग की गयी। प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया कि अपनी मांगों को लेकर जनरल ओबीसी संगठन लम्बे समय से आन्दोलनरत है। मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में विशेष रुप से संगठन के जिला मंत्री देवेंद्र रावत, कलेक्ट्रेट विभाग के विनोद कुमार, चिकित्सा स्वास्थ्य के नीरज गुप्ता, दिनेश लखेड़ा, मीनाक्षी जेटली, सुधा तिवारी, धीरेंद्र सिंह, महेश कुमार, आयुर्वेद विभाग के वैभव दीक्षित,ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज के शिवनारायण आदि उपस्थित रहे।