
मूर्ति विसर्जित को 35 सदस्यों का ग्रुप पहुंचा था हरिद्वार
गोताखोर टीम ने एक युवक को बचाया, एक शव मिला
किशोर की तलाश जारी, तलाश के दौरान मिला वृद्ध का शव
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दिल्ली के तीन युवक पंतद्वीप पार्किग घाट पर स्नान के दौरान डूब गये। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जिसकी सूचना मिलते ही गोताखोर टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से एक युवक को बचा लिया। लेकिन दो युवकों को बचाया नहीं जा सका। गोताखोर टीम ने एक युवक का शव बरामद कर लिया, जबकि किशोर का कुछ पता नहीं चल सका है। जिसकी तलाश जारी है, तलाश के दौरान गोताखोर टीम को एक वृ़द्ध का शव भी मिला है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर को निहाल विहार दिल्ली निवासी 30-35 लोगों का ग्रुप बस से गंगा में सरस्वती मूर्ति विसर्जित करने के लिए हरिद्वार पहुंचा था। बताया जा रहा हैं कि बस को पंतद्वीप पार्किग में पार्क की गयी। इसी दौरान तीन युवक अभिषेक पुत्र अनिल उम्र करीब 22 वर्ष, विशाल पुत्र भोला उम्र करीब 31 वर्ष और रौनक पुत्र विनय उम्र करीब 15 वर्ष स्नान करने के लिए पंतद्वीप पार्किग के पास बने घाट पर चले गये। बताया जा रहा हैं कि स्नान के दौरान तीनों युवक गंगा में बह गये, घटना को देख रहे लोगों ने उनको बचाने के लिए शोर मचा दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी, पुलिस ने तत्काल गोताखोर टीम को मौके पर भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि गोताखोर टीम ने आसपास के लोगों की मदद से एक युवक अभिषेक को बचा लिया गया। लेकिन दो युवकों को बचाया नहीं जा सका। गोताखोर टीम ने कुछ ही दूरी पर एक युवक विशाल का शव बरामद कर लिया। मगर तीसरे किशोर का शव बरामद नहीं हुआ। जब घटना की सूचना साथ आये लोगों को लगी तो बस में कोहराम मच गया। सूचना पर बस में सवार लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और घटना में बचे अभिषेक से मामले की जानकारी ली। तीसरे किशोर की तलाश के दौरान गोताखोर टीम को हाथी पुल के पास से एक वृद्ध का शव बरामद हुआ। जिसकी शिनाख्त विक्रम गिरि पुत्र रमानंद गिरि उम्र करीब 68 वर्ष निवासी सिंगली लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को भेज दी है। गोताखोर टीम व बस में सवार तीसरे किशोर की तलाश में जुटे है। नगर कोतवाली एसएसआई डीएस रावत के अनुसार दिल्ली से एक करीब 35 लोगों का ग्रुप हरिद्वार गंगा में सरस्वती मूर्ति विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचा और बस को पंतद्वीप पार्किग में पार्क किया। इसी दौरान बस में सवार तीन युवक स्नान के लिए पंतद्वीप पार्किग से सटे गंगा घाट पर स्नान के लिए चले गये। जहां तीनों स्नान के दौरान गंगा में डूब गये। जिनमें एक युवक को बचा लिया गया। जबकि एक का शव कुछ ही दूरी पर गोताखोर टीम ने बरामद कर लिया। मगर तीसरे किशोर का शव की तलाश की जा रही है। इसी दौरान गोताखोर टीम को एक वृद्ध का शव भी मिला है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।