
हत्या के वक्त पहनी खून से सनी शर्ट और वारदात में इस्तेमाल डंडा बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शराब पीने के दौरान पिता के बारे में अपशब्द बोलने वाले डंडे से सिर पर हमला कर मौत के घाट उतारने वाला फरार हत्यारोपी को कोतवाली लक्सर पुलिस ने आखिर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से घटना के वक्त पहनी खून से सनी शर्ट और हत्या में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली लक्सर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथांण ने बताया कि चौकी सुल्तानपुर को सूचना मिली कि भिक्कमपुर जीतपुर में दो व्यक्तियों में हुए झगडे में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मालूम हुआ कि दीपक और राजेश के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर दीपक ने राजेश के सिर पर डंडे से कई वार कर घायल कर दिया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही घायल राजेश ने दम तोड दिया। घटना के सम्बंध में मृतक के भतीेजे शुभम कुमार की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर फरार आरोपी दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गयी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर फरार हत्यारोपी दीपक को अलावलपुर चौक से ब्रहमपुर रोड़ पर बने ट्यूबेल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने खुलासा किया कि 09 अगस्त की रात उसके रात बच्चों के रिश्तेदारी में चले जाने के बाद वह राजेश के बुलावे पर शराब पीने उसके घर पर गया था। शराब पीने के दौरान पूर्व में गांव मे हुए झगड़े को लेकर हुई दोनों के बीच बहसबाजी हो गयी, जिसमें राजेश ने उसके पिता के सम्बंध में अपशब्द बोल दिया। इसी बात से नाराज होकर वह अपना आपा खो बैठा और डंडे से राजेश के सिर पर तबाडतोड वार कर मौके से फरार हो गया था।