*कोतवाली सिविल लाइन में सीसीटीवी फूटेज के समेत अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दी तहरीर
*आरोपः सैनी आश्रम ज्वालापुर में रविवार को हुई बैठक में हो चुका हमला, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार/रुड़की। भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव तेजप्रताप सैनी की स्कॉर्पियो गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा हैं कि प्रदेश महासचिव के चालक ने कार को दौड़ा कर हमलावरों से जान बचाई, लेकिन गाड़ी के सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। प्रदेश महाासचिव ने अपने समर्थकों के साथ कोतवाली सिविल लाइन पहुंचकर सीसीटीवी फूटेज के साथ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। आरोप हैं कि सैनी आश्रम, ज्वालापुर में समाज की बैठक में भी तेज प्रताप सैनी पर हमले का प्रयास किया जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव तेजप्रताप सैनी स्कॉर्पियो गाड़ी से पंतजलि की ओर से एक शोक सभा से वापस अपने घर रूड़की लौट रहे थे। आरोप हैं कि जब उनकी गाडी शेरपुर गांव के पास पहुंची, तभी एक वेगनारकार ने उनकी गाड़ी को ओवर टेक कर हमला करने का प्रयास किया, अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला करने से चालक घबरा गया और उसने जान बचाने के लिए गाड़ी दौड़ा दी। तेजप्रताप सैनी के अनुसार उनके द्वारा फोन द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक हमलावर फरार हो गये। अज्ञात हमलावरों के हमले से उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी का आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। तेज प्रताप सैनी कोतवाली सिविल लाइन रूड़की पहुंचे और अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी अपने समर्थकों को दी।


सूचना पर भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओं ने कोतवाली सिविल लाइन पहुंचे। घटना के सम्बंध में तेज प्रताप सैनी ने सीसीटीवी कैमरे की फूटेज समेत चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर देते हुए शिकायत की है। प्रदेश महासचिव समेत उनके समर्थकों का आरोप हैं कि हमला सोची समझी साजिश है। रविवार को सैनी आश्रम ज्वालापुर में सैनी समाज की बैठक में भी उनपर हमला किया गया था। हमलावर आखिर कौन हैं और उनकी मंशा क्या हैं ? यह सब पुलिस की जांच का विषय है।
