
परिजनों ने कराया घायल को उपचार के लिए एम्स में भर्ती
भाई की तहरीर पर एक नामजद समेत चार युवकों पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दोस्तों के बीच का झगड़ा निपटाने गये युवक पर ही किया जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद दोस्त मौके से फरार होने में कामयाब रहे। परिजनों द्वारा घायल को उपचार के लिए कनखल किे निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत गम्भीर देखते हुए उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि 17 मार्च की रात को रामदेव पुलिया के पास कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा गया। दोस्तो के बीच हुए झगडे को निपटाने के लिए अभिषेक धीमान पुत्र राणा प्रताप निवासी पंजाब सिंघ क्षेत्र कनखल मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने का प्रयास करने लगा। आरोप हैं कि इसी दौरान युवकों ने अभिषेक पर ही धारदार हथियार से सिर पर वार कर घायल कर फरार हो गये।
सूचना पर घायल के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर अचेत हालत में घायल पडे अभिषेक धीमान को उपचार के लिए बंगाली अस्पताल ले जाया गया। जहां पर घायल की हालत गम्भीर देखते हुए उसको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा युवक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। घटना के सम्बंध् में घायल के भाई नितेश धीमान की ओर से एक युवक शुशांक शर्मा को नामजद करते हुए तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।