
मृतक की नहीं हो सकी पहचान, शव पेड से जींस के सहारे लटका मिला
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर हिलबाई पास मार्ग स्थित वन विभाग कार्यालय के समीप जंगल में सड़ी गली हालत में पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव की स्थित बेहद खराब होने से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। युवक का शव उसकी जींस के सहारे पेड से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिये है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मृतक की मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।
कोतवाली नगर एसएसआई रमेश सैनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि वन विभाग कार्यालय के समीप जंगल में एक शव पेड से लटका हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव जींस के सहारे पेड से लटका हुआ था और सड़ी गली हालत में था। जिसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। मृतक की उम्र करीब 30-35 साल और शव करीब 6-7 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। प्रथम दृष्ट्या मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास किये, लेकिन पहचान ना होने पर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास तेज कर दिये है। पुलिस ने आसपास थाना चौकी से सम्पर्क कर उनसे उनके क्षेत्र से किसी युवक के गुमशुदगी होने की जानकारी लेते हुए युवक के शव की फोटो सेंट की गयी है। मृतक की मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही चल सकेगा। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।