तीन बच्चों के बाप ने प्यार में फंसा कर रचाई थी शादी
बेटी को जन्म देने पर कारोबार के नाम पर मांगे थे लाखों
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीन बच्चों के बाप ने युवती को प्रेम जाल में फंसा कर शादी कर मां बनाने के बाद कारोबार के नाम पर दस लाख मांगने तथा विरोध करने पर मारपीट कर मां-बेटी को घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली रानीपुर में पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि अनीता पत्नी अमित निवासी सलेमपुर महदूद रानीपुर ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि अमित निवासी ग्राम कासमपुर देवबन्द देहात थाना देवबन्द से वर्ष 2019 में उससे मुलाकात हुई और दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। अमित ने 22 जुलाई 2020 को शिव मन्दिर पिजोंरा सहारनपुर उत्तर प्रदेश में शादी कर ली। जिसके बाद दोनों किराए के मकान में रहने लगा। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही अमित ने उस पर दहेज में कुछ न लाने को लेकर ताने मारने शुरू कर दिया।
जब पीडिता ने विरोध् किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। कुछ दिनों बाद पति अमित अपनी मां और भाई को भी कमरे पर बुलाने लगा। आरोप है कि जब वह गर्भवती थी तब उसके साथ मारपीट की गई, इस बीच उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद ससुरालिए उसे परेशान करने लगे और आटोमोबाइल्स कारोबार करने के लिए अपने घर से दस लाख लाने के लिए दबाव बनाने लगे। इसी दौरान पता चला कि अमित शादीशुदा हैं और तीन बच्चों का बाप है।
आरोप हैं कि जब उसके द्वारा अमित को गुमराह कर शादी करने का विरोध् किया तो उसके गाली गलोच कर मारपीट की गयी। पति अमित, सांस रज्जो, देवर दीपक, अमित की पहली पत्नी नेहा और राजकुमार निवासीगण ग्राम कासमपुर देवबंद देहात देवबंद यूपी द्वारा कारोबार के लिए दस लाख लाने का दबाब डाला जाने लगा। उसके विरोध करने पर गाली गलोच करते हुए मारपीट कर उसको बच्ची सहित घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पीडिता की तहरीर के आधार पर पति सहित पांच के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
