सिड़कुल स्थित फैक्ट्री में उधारी मांगने पर सिर में मारी रोड
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उधार की रकम वापस मांगने पर सिड़कुल स्थित फैक्ट्री में काम करने के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने चचेरे भाई के सिर पर रोड मारकर हत्या कर दी। घटना से फैक्ट्री में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुुंचकर शव को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले अखिलेश निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का अपने रिश्ते के भाई से 10 हजार रूपये के लेनदेन को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चला आ रहा था। बताया जा रहा हैं कि दोनों भाई एक ही फैक्ट्री में काम करते है, शनिवार की शाम करीब साढे तीन बजे 10 हजार की उधार की रकम वापस मांगने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप हैं कि आरोपी ने चचेरे भाई के सिर पर लोहे की रोड मारकर लहुलुहान कर दिया।
घटना से फैक्ट्री में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के प्रयास के दौरान घायल ने फैक्ट्री में ही दम तोड दिया। सूचना पर सिड़कुल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी।
बताया जा रहा हैैं कि हत्या की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सीओ सदर डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि हत्यारोपी मृतक का रिश्ते में भाई लगता है, उधारी के 10 हजार रुपए वापस मांगने पर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी भेज दी है।
