
भाजपाईयो ने मौके पर पहुंच कर किया हंगामा
दरोगा ने खेद प्रकट कर किया मामले को शांत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लॉक डाउन के दौरान हरकी पौड़ी चौकी पर तैनात एक दरोगा को भाजपा नेता को चाटा मरना महंगा पड़ गया। भाजपाई ने मौके पर पहुंच कर दरोगा के खिलाफ करवाई को लेकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर गुस्साए भाजपाईयो को शान्त करने का प्रयास किया। बताया जा रहा हैं कि भाजपाई दरोगा के खिलाफ करवाई पर अड़े रहे। मामले की नजाकत को देखते हुए दरोगा ने खेद प्रकट कर भाजपाईयो को शांत कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरकी पौड़ी चौकी पुलिस क्षेत्र में लॉक डाउन को कड़ाई से पालन कराने में जुटी थी। बताया जा रहा हैं कि कुछ लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए बाइक व स्कूटी से घूमने के इरादे सड़क पर उतरे थे। जिसको देखते हुए चौकी पुलिस ने ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए हरकी पौड़ी चौकी के पास ही तफरीबाजो के खिलाफ करवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जो लोग बेवजह सड़क पर घूमने के लिए निकले थे, पुलिस ने उनके खिलाफ चालान करना शुरू कर दिया। और जो जरूरी काम से निकलने थे उनको जाने दिया गया। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान स्कूटी सवार भाजपा युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री चन्दकान्त पांडे अपने एक साथी के साथ गायत्री विहार भूपतवाला घर से हरिद्वार की आ रहे थे। जिनको तैनात दरोगा राजेन्द्र शाह ने रोक लिया और लॉक डाउन की जानकारी देते हुए सड़क पर आने का कारण जाना। जिस पर नेता जी ने दरोगा को जबाब दिया कि मंत्री जी ने बुलाया हैं, वही जा रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि दरोगा ने नेता जी को रुकने के लिए कहा। आरोप है कि नेता जी को मंत्री जी का नाम बता कर रोकना नागवार लगा और दरोगा को अपनी नेतागिरी दिखानी शुरू कर दी। आरोप हैं कि दरोगा ने नेताजी को चाटा जड़ दिया और नेता को चौकी में बैठा लिया। जिसकी जानकारी लगते ही भाजपाईयो भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, अनिरुद्ध भाटी, विनीत जौली, वीरेन्द्र तिवारी, तरुण नैयर आदि ने मौके पर पहुंच कर दरोगा के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। भाजपाईयो के हंगामे की सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मामले की जानकारी लेते हुए भाजपाईयो को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन घटना से गुस्साए भाजपाई दरोगा के खिलाफ करवाई की मांग पर अड़े रहे। मामले की नजाकत को देखते हुए दरोगा ने खेद प्रकट कर भाजपाईयो को शांत किया। दरोगा राजेन्द्र शाह का कहना हैं कि स्कूटी सवार दो युवकों को रोका गया। जिनसे लॉक डाउन में सड़क में घूमने का कारण जाना, जिसपर एक युवक ने कहा कि उसको मंत्री जी ने बुलाया हैं, वहीं जा रहा हूँ। जिसको रुकने के लिये कहा गया, जिसपर युवक ने नेतागिरी दिखनी शुरू कर दी। जिसको चौकी में बैठा दिया। जिसने नेताओं को बुला लिया। नेता चंद्रकांत पांडे ने बताया कि जब उसको रोका गया, तो उसने दरोगा जी को बताया कि मंत्री जी ने बुलाया हैं, जिसको सुनकर चाटा मार दिया।