पुलिस अधिकारियों के सामने आया बातचीत करने वाला शख्स
वायरल आडियों की सच्चाई से उठाया पर्दा, वायरल के पीछे बतायी साजिश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर चर्चा मे आया वायरल आडियों की सच्चाई अब सामने आयी है। वायरल आडियों में दरोगा से बातचीत करने वाला शख्स पीडब्लूडी और यूजेवीएनएल का एक ठेकेदार है। जिसने पुलिस अधिकारियों के सामने आकर वायरल आडियों की सच्चाई से पर्दा उठाया है। जिसने अधिकारियों को अवगत कराया हैं कि जिस तरिके से आडियों को वायरल किया गया हैं वास्तव में वह सच नहीं है। दरोगा जी और उसके परिवारिक सम्बंध् है। जिसके बीच में दरार डालने का प्रयास करते हुए बदनाम करने की साजिश है।
बताते चले कि शहर में सोशल मीडिया में दरोगा और एक शख्स के बीच बातचीत का एक आडियों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर शहर में तरह—तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी वायरल आडियों की सच्चाई अब सामने आयी है। सोशल मीडिया में वायरल आडियों में दरोगा से बातचीत करने वाला शख्स सामने आया है। जोकि पीडब्लूडी और यूजेवीएनएल का ठेकेदार है। बहादराबाद हरिद्वार निवासी ठेकेदार ने पुलिस अधिकारियों को पत्र लिख कर अवगत कराया हैं कि वह पीडब्लूडी और यूजेवीएनएल में ठेकेदारी करता है। वायरल आडियों दरोगा और शख्स के बातचीत को लेकर शहर तरह-तरह की चर्चाए की जा रही है।
वास्तव में वह आडियों उसके ही मोबाइल से बनी है। दरोगा जी से उसके परिवारिक सम्बंध् में है। वायरल आडियों अगस्त 2021 का है। जब उसका काम खटीमा में चल रहा था और वह साइड पर था। उसकी कुछ लेबर पंतजलि में काम कर रही थी। जिनके द्वारा दैनिक मजदूरी मांगी जा रही थी। जबकि उसको हरिद्वार पहुंचने मे 10-15 दिन ओर लगने थे, तब उसके द्वारा फोन पर कहने पर दरोगा जी ने उसके मजूदरों को चार हजार की दैनिक मजदूरी दी थी। जिसके बाद दरोगा जी ने फोन कर अपने चार हजार रूपये गुगल-पे पर भेजने के लिए बोला था, नहीं तो छह बोतल शराब राॅयल स्टेज भिजवाने को कहा था। उसके मोबाइल पर आटो रिकार्डिग आन थी, जिसकारण दरोगा जी और उसके बीच की बातचीत रिकाॅड हो गयी।
इसी बीच उसका मोबाइल खराब हो गया था, इसलिए उसने मोबाइल को बेच दिया। उसके मोबाइल में सेफ आडियों किसी तरह बहादराबाद निवासी एक शख्स के पास पहुंच गयी। ठेकेदार ने अपने पत्र में उक्त शख्स के नाम का भी उल्लेख किया गया है। जिसपर ठेकेदार ने आडियों को वायरल करने का आरोप मढा है। ठेकेदार ने पुलिस अधिकारियों को विश्वास दिलाया हैं कि जिस तरिके से आडियों को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है। दरोगा जी और उसके बीच बातचीत परिवारिक सम्बंध का हिस्सा है। उक्त शख्स द्वारा दरोगा जी और उनके बीच दरार पैदा कर बदनाम करने का की साजिश की जा रही है।
