एक आडियों में छह शराब की बोतल रॉयल स्टैग की जा रही डिमांड
दूसरी आडियों मे खाते में पैसे डालने की बातचीत सुनी जा रही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सोशल मीडिया में दो आडियों तेजी से वायरल हो रहे है। जिन्होंने पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया है। दोनों आडियों पुलिस विभाग से सम्बंधित है। एक आडियों में एक दरोगा किसी शख्स से छह बोतल शराब ब्रांड रॉयल स्टैग की डिमांड करते और शख्स दरोगा से किसी महबूब नाम के व्यक्ति की अरेस्टिंग की जानकारी लेने का प्रयास करते तथा दरोगा द्वारा अमार्यदित भाषा का इस्तेमाल करता सुना जा रहा है। जबकि दूसरी आडियों में दरोगा एक शख्स से खाते में पैसे डलवाने की बातचीत साफ सुनी जा रही है। लेकिन यह कहना मुश्किल हैं कि आडियों किस दरोगा का हैं, दोनों आडियों तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
हालांकि हम इस आडियो की सत्यता के बारे में कोई दावा नहीं कर हे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है उसमें यह आडियो एक दारोगा का बहादराबाद क्षेत्र निवासी व्यक्ति से बातचीत का बताया जा कर रहा है। हालांकि यह आडियो पुराना बताया जा रहा है तब यह दरोगा किसी दूसरी चौकी में तैनात था, फिलहाल शहर क्षेत्र के किसी और इलाके में तैनात हैं। आपको आरोप हैं कि इससे पूर्व भी एक दरोगा पर खनन माफिया से पैसों के लेनदेन की बात करते हुए एक आडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था। देखना हैं कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे आडियों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क्या एक्शन लेते है।
