लीना बनौधा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार में बढ़ते कोरोना केस पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रदेश का मुखिया स्वयं ही कोरोना संक्रमित हो जाये तो व्यवस्था की बात ही बेईमानी हो जाती है।
आप की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमण के बावजूद भी उनके साथ गंगा आरती में शामिल हुये मंत्रियों के सरकारी कार्यक्रम लगातार जारी है। बीजेपी के कार्यक्रमो को लेकर जिला प्रसाशन चुप्पी साध लेता है। नवनियुक्त मुख्यमंत्री द्वारा सभी श्रद्धालुओ के लिए कुंभ स्नान खोल दिया गया है ऐसे में हरिद्वार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर खतरा मंडराने लगा है। सरकार और अफसरशाही में तालमेल का अभाव है। नित्य रोज नई गाइड लाइन से भ्रम की स्तिथि उत्पन्न हो रही है।
सरकार की मनसा कुंभ कराने की नही है बीजेपी के नेता सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर सरकारी होलिकॉप्टर का दुरुपयोग कर रहे है। कुंभ के निर्माण कार्य अभी तक पूरे नही हो पाए है। संतो बैरागियों को जगह उपलब्ध नही हो पाई है। कुंभ कार्यो को लेकर आप के जंगपुरा के विधायक एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार ने कुंभ में हो रही अनियमितताओं को प्रमाण के साथ उजागर किया था। नवनियुक्त मुख्यमंत्री के श्रद्धालुओ के स्नान में खुली छूट के ऐलान के बाद व्यवसायियों में एक आस जगी थी परंतु नई गाइड लाइन जारी होने के बाद असमंजस की स्थिति फिर से उप्तन्न हो गयी है।
