
महिला सहित चार लोग घायल, दो युवकों की हालत गम्भीर
बेटे की तहरीर पर मेयर प्रतिनिधि सहित आठ पर मुकदमा
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। रोशनदान लगाने को लेकर शनिवार की रात ज्वालापुर में महिला के घर में पडौसियों ने घुसकर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया हैं। महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग बचाने को पहुंचे। आरोप हैं कि पडौसियों ने उन पर भी धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर मौके से फरार हो गये। घटना में महिला सहित पांच लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो युवकों की हालत गम्भीर देखते हुए उनको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मेयर प्रतिनिधि सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलिस्ता पत्नी स्वर्गीय आजाद निवासी मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर अपने घर में रोशनदान लगवा रही थी। बताया जा रहा है कि गुलिस्ता के घर के सामने रहने वाले रिश्तेदार शाहिद पुत्र सईद को रोशनदान लगाने पर ऐतराज करते हुए विरोध कर रहा था। आरोप है कि शनिवार की बीती रात रोशनदान लगाए जाने को लेकर शाहिद अपने समर्थकों के साथ गुलिस्ता के घर जा धमका और रोशनदान न लगाने पर धमकाने लगा। बताया जा रहा हैं कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। आरोप हैं कि शाहिद ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर गुलिस्ता के साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। महिला का शोर सुनकर उसके पड़ोस में रहने वाले इरफान पुत्र इस्लाम, इसरार पुत्र ताासिन, अनीस पुत्र यासिन, शौकिन अंसारी पुत्र स्व. समून मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि इन लोगों ने शहिद व उनके समर्थकों को समझाने का प्रयास किया। आरोप हैं कि शाहिद व उसके समर्थकों ने समझा रहे लोगों पर ही हमला बोल दिया। बताया जा रहा हैं कि अचानक हुए हमले से पडोसियों को सम्भलने का मौका तक नहीं मिला। आरोप हैं कि हमलावरों ने धारदार हथियारों का जमकर इस्तेमाल करते हुए लहुलुहान कर दिया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिर हमलावर मौके से फरार हो गये। घटना में घायल गुलिस्ता, इरफान, इसरार, अनीस और शौकिन को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने इरफान पुत्र इस्लाम उम्र करीब 52 वर्ष को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि इसरार और अनीस की हालत गम्भीर देखते हुए दोनों को हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा हैं कि जिनको ज्वालापुर के सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। मृतक के बेटे शहादत पुत्र स्व. इरफान निवासी मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर ने मेयर प्रतिनिधि नावेद पुत्र नसीम सहित आठ लोगों को नामजर्द किया है, जिनमें नसीम पुत्र मासूम, नईम पुत्र मासूम, फहीम पुत्र नसीम, खुशनवाज पुत्र नसीम, वसीम उर्फ सोनू पुत्र नसीम, अलीम पुत्र नईम और शाहिद पुत्र सईद शामिल है। पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी के अनुसार मृतक के बेटे ने आठ लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।