
नगर निगम से लेकर सीओ सिटी कार्यालय तक प्रदर्शन कर निकाला मार्च
संगठन ने दिया तीन दिन का एल्टीमेंटम, वरना उग्र आंदोलन की चेतावनी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के सहायक नगर आयुक्त और वरिष्ठ लिपिक के साथ अभद्रता मामले में दलित संगठन भी कूद पड़े है। जिसने शनिवार को तीनों पार्षदों की गिरफ्रतार की मांग को लेकर नगर निगम से लेकर सीओ सिटी कार्यालय तक प्रदर्शन किया। दलित संगठनों ने तीनों पार्षदों की गिरफ्रतारी के लिए तीन दिन का एल्टीमेंटम भरा ज्ञापन सीओ सिटी को सौपा है। साथ चेताया हैं कि अगर समय सीमा के भीतर तीनों पार्षदों की गिरफ्रतारी नहीं की जाती तो उग्र आंदोलन होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। बताते चले कि नगर निगम हरिद्वार में तीन पार्षदों द्वारा सहायक नगर आयुक्त और वरिष्ठ लिपिक के साथ अभद्रता को लेकर निगम के कर्मचारियों में उबाल आ गया था। जिन्होंने अभद्रता करने वाले आरोपी पार्षदों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर निगम कार्यालयों में कार्य बाहिष्कार के साथ-साथ शहर की सफाई व्यवस्था ठप्प कर दी थी। जिसको लेकर सहायक नगर आयुक्त की ओर कोतवाली नगर में एक पार्षद के खिलापफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। लेकिन पार्षद पर मुकदमा होने पर भाजपा पार्षदों ने सड़कों पर सहायक नगर आयुक्त के खिलाफ कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन भी किया था। इसी बीच शासन की ओर से सहायक नगर आयुक्त का राजनीतिक दबाब के चलते स्थान्तरण कर दिया गया। जिसको लेकर कर्मचारियों में गुस्सा ओर भड़क गया। आखिर इस मामले को लेकर पांच दिनों तक चले बावल के बाद निगम कर्मचारियों ने जनहित को देखते हुए शुक्रवार को अपना कार्य बाहिष्कार समाप्त कर दोबारा कार्य शुरू कर दिया था। लेकिन इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को दलित संगठनों जिसमें चमार वाल्मीकि महासंघ, भीम आर्मी का मिशन, आजाद समाज पार्टी के बैनर तले दलित समाज के लोगों ने सहायक नगर आयुक्त के साथ अभद्रता करने वाले तीनों भाजपा पार्षदों की गिरफ्रतारी की मांग को लेकर प्रदर्शन मार्च निकालते हुए सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार का तबादला वापस लेने की मांग की। इस दौरान पूर्व सांसद भगवान दास राठौर, भंवर सिंह ने सयुंक्त रूप से कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा पार्षद शुभम मेंदौला और सचिन अग्रवाल ने नगर निगम के एसएनए और वरिष्ठ लिपिक से अभद्र व्यवहार किया। जब अधिकारी ने अपनी मान सम्मान को ठेस पहुंचने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया तो शहरी विकास मंत्री ने सहायक नगर आयुक्त का तबादला कर दिया। दलित समाज के लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार कर उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान ने कहा कि भाजपा पार्षदों ने एसएनए माफी मांगने के बजाय सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया। पार्षदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि तीन दिन के अंदर भाजपा पार्षदों की गिरफ्रतारी करते हुए सहायक नगर आयुक्त का तबादला वापस लिया जाए। अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाता तो दलित समाज उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रशांत राठौर, शेखर, संजीव, भान पाल, सचिन पेवल, राशिद अली, अजीम अहमद, आशीष राजौर, रजनीश, सुरेंद्र सैनी, सुशील, गीता, लक्ष्मी, सरस्वती, रानी, प्रतिभा आदि शामिल रहे।