 
                एचआरडीए पीडित महिला कर्मी  ने लगाई डीएम से न्याय की गुहार
डीएम के आदेश पर हुआ ज्वालापुर में पति समेत तीन पर मुकदमा
लीना बनौधा
हरिद्वार। एचआरडीए महिला कर्मी ने डीएम को पत्र लिखकर ससुरालियों पर दहेज में पांच लाख व बुलट मोटरसाईकिल की डिमांड करते हुए दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई हैं। पीडिता ने तहरीर में पति, ससुर व नंदोई पर गाली गलोच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी के आरोप लगाये है। डीएम के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एचआरडीए पीडित महिला कर्मी सोनिका पाल पत्नी नितिन पाल निवासी राजलोक काॅलोनी रानीपुर मोड़ ज्वाालपुर हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर ने डीएम को पत्र देकर पति, ससुर और नंदोई पर दहेज में पांच लाख नगद व बुलट मोटरसाईकिल की डिमांड को लेकर गाली गलोच कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडिता ने तहरीर में कहा हैं कि उसका विवाह 30 जून 21 को नितिन पाल पुत्रा देशराज निवासी ग्राम बेलकी मसाही भगवानपुर हरिद्वार के साथ हुआ था।
शादी के एक माह तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में उसके पति द्वारा दहेज में पांच लाख नगद व बुलट मोटरसाईकिल की डिमांड शुरू कर दी। जिसपर उसके द्वारा पति को काफी समझाया कि उसके परिजनों द्वारा अपनी हैसियत से अधिक शादी में खर्च किया गया हैं, इसलिए उसके मायके वाले पांच लाख व बुलट मोटरसाईकिल देने की स्थिति में नहीं है। आरोप हैं कि पति नितिन पाल अपनी डिमांड को पूरा कराने के लिए दबाव डालने लगाया और उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी।
आरोप हैं कि उसके पति के नंदोई मुनीश पाल ने दहेज की डिमांड को पूरा कराने के लिए उसके पति को उकसाना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसका पति उसके साथ लगातार अपनी डिमांड को पूरा कराने के लिए उसका उत्पीड़न करने लगा। जिसकी जानकारी उसके द्वारा अपने मायके वालों को दी गयी। जिन्होंने उसके पति व उनके जीजा और ससुर को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उनको समझाने को कोई फायदा नहीं हुआ, वह लोग अपनी अपनी डिमांड में अड़े रहे। आरोप हैं कि पति के जीजा मुनीश पाल उनके घर आने जाने लगे और पति को दहेज के लिए उकसाना शुरू कर दिया। आरोप हैं कि जिसके बाद से उसके ससुर देशराज द्वारा भी दहेज के खातिर उत्पीडन करते हुए मारपीट करने लगे।
आरोप हैं कि 01 जून 22 की रात को वह कमरे में सो रही थी, तभी पति ने आकर मायके से पांच लाख नगद व बुलट मोटरसाईकिल की डिमांड करने लगे, जिनको समझाने का प्रयास किया तो उसके पति काफी हिसंक हो गये। जिन्होंने उसके साथ गाली गलोच कर बुरी तरह मारपीट करते हुए उसका गला दबाने का प्रयास किया। जिससे वह घबरा कर अपनी जान बचाने के लिए छत पर दौड़ पड़ी और वहां पर दीवार की आड़ में छुपकर अपनी जान बचाई। पति के पीटाई के दौरान उसके मुंह और नाक पर काफी चोट आयी और दिन निकलने का इंतजार किया। पीडिता ने तहरीर में लिखा हैं कि दिन निकलते ही वह अपनी बड़ी बहन के घर सुमन नगर पहुंची। जहां उसके द्वारा घटना की जानकारी दी गयी।
आरोप हैं कि 03 जून 22 को उसके पति नितिन पाल, जेठ सुशील, ससुर देशराज, पति का मामा समेत छह लोग ओर वहां पहुंचे। जिन्होंने उसके व परिजनों के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। डीएम के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न का मामला पति, ससुर व नंदोई के खिलाफ दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बतााया कि एचआरडीए महिला कर्मी की तहरीर के आधार पर पति, ससुर और नंदोई के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 
                                     
                 
                 
                