ज्वालापुर में पीडिता की तहरीर पर पांच पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। विवाहिता ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीडन और बुुलेरो कार के खातिर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि ज्वालापुर निवासी एक विवाहिता ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसका विवाह 21 नवंबर 20 को मनोज निवासी ग्राम शेरपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर हाल मोथरावाला चौक राजकीय बालगृह के पास दीपनगर थाना नेहरू कलोनी जिला देहरादून के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने 10 लाख रुपये खर्च कर सब कुछ दिया था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति मनोज, ससुर बीरबल, सास मुनेश, देवर विकास, ननंद आरती दहेज कम लाने और मायके से बुलेरो कार लाने के लिए परेशान कर उत्पीडन करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि 10 मई को मनोज समेत ससुरालियों ने कार की डिमांड करते हुए उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया। लेकिन उसकी मां और चाची ने उसके ससुरालियों को समझाते हुए उसे ससुराल छोड आयी। लेकिन उसके बावजूद भी उसके ससुरालियों के व्यवहार में कोई तब्दीली नहीं हुई और उनका बुलेरो कार के लिए उत्पीडन जारी रहा। आरोप हैं कि ससुरालियों ने दोबारा 06 जुलाई को फिर मारपीट की और विवाहिता के गर्भवती होने के बाद भी उसके पेट पर लात मारी। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पीडिता की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
