
पुलिस कस्टडी में भागने का किया था प्रयास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस कस्टेडी से भागने का प्रयास करने वाले हत्यारोपी के खिलाफ कांटेबल ने सिड़कुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शिवालिकनगर के चर्चित डबल मर्डर के दोनों हत्यारोपियों को मंगलवार को रोशनाबाद कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। जहां पर एक हत्यारोंपी ने पुलिस के हाथ में झटका देकर कस्टडी से भागने का प्रयास किया था। लेकिन अपनी कौशिशों में सफल नहीं हो सका, अन्य पुलिस कर्मियों ने कुछ दूरी पर ही दबोच लिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोर्ट में डबल मर्डर के दोनों आरोपियों को पेशी के लिए लाया गया, कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिसकर्मी दोनों आरोपितों को कोर्ट में बने हवालात में बंद करने ले जा रहे थे। पुलिसकर्मी पीछे के दरवाजे से उन्हें ला रहे थे तभी एक आरोपी ने पुलिस कर्मी के हाथ में झटका देकर भाग निकला, जिससे कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गयी। लेकिन कैदी को भागता देख मौजूद अन्य सिपाहियों व पीएससी जवानों ने उसका पीछा कर आरोपी सतेंदर उर्फ धर्मेंद्र पुत्र दीपक निवासी नगली सपोली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को दबोच लिया। जबकि उसका दूसरा साथी विपिन कुमार पुत्र ऋषि पाल निवासी अंतवाड़ा खतौली मुजफ्फरनगर घटना के बाद सहम गया, उसे भी इस बात का ईलम नहीं था कि उसका साथी पुलिस कस्टडी से फरार हो सकता है। आरोपी को कोर्ट में बनी हवालात में बंद कर दिया, कैदियों की पेशी होने के बाद सुरक्षा घेरे के बीच उसको जेल ले जाया गया। बताते चले कि 12 अक्टूबर 2020 में शिवालिक नगर में रहने वाले रिटायर्ड भेल अधिकारी प्रहलाद अग्रवाल व उनकी पत्नी गायत्री अग्रवाल की निर्मम हत्या कर लूट के इरादे से की गयी थी। पुलिस ने डबल मर्डर के एक आरोपी विपिन कुमार को 26 अक्टूबर को गन्ना सोसायटी कार्यालय खतौली से गिरफ्तार किया था। उसके दूसरे साथी सतेंद्र उर्फ धर्मेंद्र को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पथरी मार्ग स्थित रेगुलेटर पुल के पास गिरफ्तार किया था। आरोपितों की निशानदेही पर वृद्ध दंपत्ति के यहां से लूटा गया लाखों का समान बरामद किया गया था, तभी से दोनों आरोपित रोशनाबाद जिला कारागार में बंद है। पुलिस ने उक्त मामले में कोर्ट में चार्ज शीट लगा दी है आरोपितों को जल्द ही कोर्ट से भी सजा हो सकती है। फरार होने के प्रयास करने वाले हत्यारोपी सतेंदर उर्फ धर्मेंद्र के खिलाफ कांस्टेबल लाहिक अहमद निवासी पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार ने सिड़कुल में मुकदमा दर्ज कराया है। सिड़कुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने घटना की पुष्टि की है।