
चार दिनों में लगवाई साढे तीन हजार युवाओं को वैक्सीन
ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर युवाओं में वैक्सीन के प्रति दिखा उत्साह
लीना बनौधा
हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेंटर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को रोजाना वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोस लगवाने की प्रक्रिया जारी है। रेडक्राॅस सचिव डा0 नरेश चौधरी अपने टीम के साथ प्रारम्भ से वैक्सीन लगाने के लिए जुटे है। ऋषिकुल सेन्टर पर बिना लाइन पर लगे हुए, पंजीकरण एवं प्रमाणित करने के उपरान्त कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोस लगाई जा रही है, जिससे उक्त आयु वर्ग के लाभार्थियों में ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्साह देखा जा रहा है। बिना स्लाॅट के ऋषिकुल सेंटर पर डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में चार दिवस के अन्दर लगभग 3500 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का जनपद हरिद्वार में रिकाॅर्ड बनाया।
ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर यातायात पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय की धर्मपत्नी श्रीमती रितु राय ने वैक्सीन की द्वितीय डोस लगवाकर समाज में एक ऐसा संदेश दिया है कि कोविड-19 वैक्सीन लगाने की व्यवस्था जो भारत सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन द्वारा की गयी है उसी का पालन करते हुए अपनी बारी आने पर कोविड-19 वैक्सीन सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर लगवानी चाहिए।
वैक्सीन सेंटर पर नोडल अध्किारी डा0 नरेश चौधरी ने जब श्रीमती रितु राय से पूछा कि आप के पति पुलिस के वरिष्ट अधिकारी फ्रंट लाइन वर्कर हैं आप तो पहले भी वैक्सीन लगवा सकती थीं तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री एवं भारत सरकार के नियमानुसार 18 से 44 आयु वर्ग 1 मई से प्रारम्भ हुआ तभी हम वैक्सीन लगवाने की श्रेणी में आये और हमें पंजीकरण के उपरान्त स्लोट नहीं मिला, जब बिना स्लोट के वैक्सीन लगवाने का सौभाग्य मिला तो आज मैनें अपने पति प्रदीप राय के साथ वैक्सीन सेन्टर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई।
श्रीमती रितु राय ने वैक्सीन सेन्टर पर उपस्थित लाभार्थियों को भी कोविड-19 गाइडलाइन पालन करने के लिये प्रेरित किया और यह भी संदेश दिया कि सभी नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिये संयम बरतना चाहिए तथा वैक्सीन लगवाने को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए समय से वैक्सीन लगवानी चाहिए।
इसी प्रकार का संदेश मुस्लिम लाभार्थी श्रीमती अफसाना एवं उनके पति मो0 अरशद ने भी वैक्सीन लगवा कर दिया कि कोविड-19 महामारी से अगर हमको बचना है तो धर्म, जाति एवं वर्ग विशेष को न मानते हुए वैक्सीन सभी को अनिवार्य रूप से लगवानी चाहिए और किसी भी अफवाह में नहीं पड़ना चाहिए। यातायात पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने भी वैक्सीनेशन सेंटर की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी एवं उनकी रेड क्राॅस टीम की प्रशंसा करते हुए विशेष रूप से सराहना की।
रेडक्राॅस स्वयं सेवकों में विकास देसवाल, डा0 उर्मिला पाण्डेय, डा0 वैशाली, डा0 आराधना रावत, श्रीमती पूनम, कमल गुजराल, सम्पदा कपूर, प्रदीप कुमार, अभिषेक गुप्ता, वैशाली, शशांक प्रताप सिंह, पृथा बसु, आराधना सिंह, मेघा, दीपक, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार, राहुल पाण्डेय ,अंकित कुमार के द्वारा सक्रिय सहयोग किया गया।