
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। देश की तश्वीर बदलनी है तो बच्चों के अन्दर कौशल पैदा करों। बच्चे समाज और घर के आयना होते है, जब शिक्षा के साथ बच्चों को सृजनात्मकत्ता का पाठ पढाया जाता है तो बच्चे नए-नए अविष्कार करते है। इसीलिए बच्चों को ग्रीष्मकाल के अवकाश लगे समर केम्प में अवश्य भेजना चाहिए। समर केम्प बच्चों की प्रतिभा को निखारने का माध्यम होते है। वर्तमान में द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल -बहादुरपुर जट (पथरी) में समर केम्प बच्चों में कौशल पैदा करने के लिए संचालित किया जा रहा है, आज स्कूल के निदेशक शिव गुप्ता ने समर केम्प का उदघाटन हुए कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न विधाओं में लघुकालीन प्रशिक्षण संचालित किये जा रहे है। जिसमें योग,ध्यान डांस, ताईक्वाडो, आई क्राफ्ट, स्टोरी टेकिंग, वैदिक, गणित, इंग्लिश, स्पीकिंग वर्कशाप, क्लेवर्क और कैलिग्राफी आदि शामिल है। द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल-बहादुरपुर जट (पथरी) की प्रबंधकीय निदेशक इंदु गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण अंचल में बच्चों को कलात्मक ज्ञान देना अत्यंत आवश्यक होता है, क्योंकि देश की प्रतिभाएं गाँव में ही बसती है, आज उनको निखारने की अत्यंत आवश्यकता है। द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल -बहादुरपुर जट (पथरी) ने यह समर केम्प उन नन्हें – मुन्ने बच्चों के लिए लगाया है, जो गाँव से बाहर जाने में आजतक असफल रहे है। इन बच्चों को उनकी प्रवृत्ति से सम्बन्धित ज्ञान दिया जा रहा है। जिससे वह अपनी इच्छा अनुसार नवीन ज्ञान की ओर अभिप्रेरित हो सकें। द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल-बहादुरपुर जट (पथरी) की प्रधानाचार्य विद्योत्तमा बहुगुणा ने कहा कि स्कूल में लघुकालीन प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे है। जिनमें पथरी क्षेत्र के आस -पास के गाँव के बच्चे भी भाग ले सकते है। स्कूल में यह काम प्रसार शिक्षा द्वारा संचालित कोर्स भी शुरू किये जायेंगे। इन कोर्सों को स्कूल में सांध्यकालीन प्रशिक्षणों के रूप में संचालित किया जायेंगा। इस कार्यक्रम में बच्चों की माताओं को अंग्रेजी और हिन्दी बोलना सिखाया जायेंगा। बच्चों के अन्दर कौशल पैदा करना है, तो बच्चों के माता और पिता को शिक्षित करना बहुत ही जरुरी है। केम्प को सफल बनाने में शैक्षिक वातावरण का निर्माण करना जरुरी होता है। स्कूल में शिक्षिकाओं द्वारा नयी-नयी तकनीको द्वारा बच्चों की मानसिक स्थिति को मजबूत करना आवश्यक है। इस काम में शिक्षिका निशा अग्रवाल, आरती शर्मा, आँचल बहल, सुनीता चमोली, सरनजीत कौर , निधि उपाध्याय, ज्योति सिंह, सुभाष कुमार, सुनीता थापा, विदुषी शर्मा, वैष्णवी, माधुरी और आसू मौजूद रहे। केम्प में भाग लेने वाले छात्र- छात्रों में प्रणव पाल, जेम्स,अंशिका, वंशिका अंत बहुगुणा, वंशिदा, कार्तिक ,श्रेया एवं कनिका इत्यादि उपसिथत थे।