
लडके पक्ष ने भी ज्वालापुर में कराया लडकी सहित आठ पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। काउसलिंग से पूर्व महिला के साथ हुई मारपीट प्रकरण ने नया मोड ले लिया है। दूसरे पक्ष की ओर से भी पुलिस ने महिला सहित आठ लोगों पर पति को कार से खींचकर मारपीट कर घायल कर देने का मामला दर्ज किया है। घायल का ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां पर उसका उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बताते चले कि बीते दिन आयुषि सिंघल निवासी सिड़कुल हरिद्वार ने ज्वालापुर थाने में तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज करायी थी कि उसका अपने पति दीपक अग्रवाल निवासी कच्ची सड़क इन्द्रानगर मुजफ्रफरनगर यूपी के साथ विवाद के चलते मामला महिला हैल्प लाइन ज्वालापुर में काउसलिंग चल रही है। जिसके सम्बंध् में 01 फरवरी को तारिख थी, जिसपर वह अपने परिजनों के साथ काउसलिंग के लिए महिला हैल्प लाइन पहुंची थी। बताया जा रहा हैं कि काउसलिंग से पूर्व ही पति दीपक अग्रवाल व उसके तीन जीजा पंकज गोयल, अक्षय मित्तल, नरोत्तमदास सहित अन्य दो लोगों ने पीडिता आयुषि सिंघल व उसके परिजनों को घेर कर मारपीट की। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की ही ही थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष की ओर से पंकज गोयल पुत्र ब्रजभूषण गोयल निवासी मेरठ ने ज्वालापुर थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसका साला दीपक अग्रवाल अपने दो साढे भाई नरोत्तमदास व अक्षय मित्तल के साथ 01 फरवरी को काउसलिंग के लिए महिला हैल्प लाइन ज्वालापुर में तारिख पर आ रहा था। आरोप हैं कि पुल जटवाडा के पास आयुषी व उसके परिजनों ने कार रोेककर दीपक अग्रवाल को नीचे खिंच लिया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए आयुषी उसके भाई शान्तनू उर्फ सुशान्त पुत्र राजेन्द्र सिंघल पुत्र कन्हैया लाल व उनकी पत्नी अलका, मौसेरा भाई अतुल, पंकज वर्मा और दो अन्य सड़क पर गिराकर लात घुसोै व ईटों से मारना शुरू कर दिया। जब उन्होंने और नरोत्तदास व अक्षय मित्तल के साथ बीच बचाव करने का प्रयास किया गया। तो घटना में अक्षय मित्तल भी घायल हो गये। घायल दीपक अग्रवाल को उपचार के लिए 108 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दीपक की हालत देखते हुए उसको ऋषिकेश एम्स अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर उसका उपचार जारी है। पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक योगेश देव के अनुसार काउसलिंग से पूर्व हुई मारपीट प्रकरण में दूसरे पक्ष ने भी महिला सहित आठ लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है।