
परिवार के साथ मां के दर्शन करने पहुंचे थे सीओ
जेबकतरा कांवडिये भेष में बताया जा रहा, नहीं लगा कोई सुराग
सीओ ने कोतवाली नगर में कराया अज्ञात पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड़ मिली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती के बावजूद भी जेबकतरी अपनी कार्यशैली को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे, हद तो जब हो गई, जब परिवार के साथ मां मंशा देवी के दर्शन करने पहुंचे सीओ साहब की जेब कट गयी। सीओ साहब की जेब कटने की सूचना मिलते ही मन्दिर में तैनात पुलिस बल मे हड़कम्प मच गया।
पुलिस ने मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए जेबकतरे की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नही लग सका। के बाद भीड़ में लापता हो गया। सीओ ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि उधम सिंह नगर जिले में तैनात सीओ आशीष भारद्वाज अपने परिवार के साथ मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करते समय कावड़ियें के भेष में जेबकतरे ने सीओ की जेब से पर्स चोरी कर लिया। सीओ साहब को जब पर्स चोरी होने का आभास तब तक जेबकतरा अपना हाथ साफ कर निकल गया। बताया जा रहा हैं कि जेबकतरा कांवड़िये के भेष में था, इसलिए जेबकतरा कांवडियो के झुड में शामिल होकर बच कर निकलने में कामयाब रहा।
सीओ साहब के पर्स में हजारों की नकदी के अलावा एटीएम कार्ड और पुलिस आईडी कार्ड मौजूद था। मन्दिर परिसर में तैनात पुलिस अधिकारियों ने जेबकतरे की तलाश के लिए परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। लेकिन अभी तक जेब कतरे का कुछ पता नहीं चल सका।सीओ की तहरीर पर कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेब कतरे की तलाश शुरू कर दी है।