नहर पटरी खण्डहर से 20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगर निगम चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए लाई गयी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप ज्वालापुर पुलिस ने बीती रात क्षेत्र से बरामद की है। पुलिस ने आरोपी से शराब के सम्बंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया। लेकिन उसने चुप्पी साधे रखी, जिसकारण शराब किस प्रत्याशी की थी इस बात का खुलासा नहीं हो सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नगर निगम चुनाव में वोटरांे को लुभाने के लिए लाई अंग्रेजी शराब नहर पटरी पर स्थित एक खण्डहर में छुपा कर रखी गयी है। सूचना पर पुलिस की टीम ने बताये गये स्थल पर छापा मारकर शराब की निगरानी कर रहे एक व्यक्ति को दबोचते हुए मौके से 20 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कपिल पुत्र मुकेश निवासी लाल मंदिर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। लेकिन आरोपी ने शराब किस प्रत्याशी की थी, इस का खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मेंमामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय मंे पेश कर जेल भेज दिया।