तस्कर कलियर से इंजेक्शन खरीदकर युवाओं को बेचते थे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कलियर पुलिस ने क्षेत्र में शनिवार की रात चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार तीन नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन की खेप बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कलियर थाना एसओ जहांगीर अली ने बताया कि बीती रात पुलिस क्षेत्र में अस्पताल के पास इमली रोड कलियर पर चैकिंग अभियान में जुटी थी। इसी दौरान इमली रोड की तरफ से आ रही सफेद रंग की स्कूटी रोकने का सकेंत दिया। लेकिन स्कूटी सवार पुलिस की चैकिंग अभियान को देखकर स्कूटी वापस मोड कर भागने का प्रयास किया। पुलिस को उनपर शक होने पर उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर घेर घोट कर दबोच लिया। स्कूटी सवारों के पास से एक गत्ते की पेटी से 36 पैकेट जिसमें प्रत्येक पैकेट के अंदर 100 एमजी 2उस के 100 इंजेक्शन बरामद हुए। पेटी से नशे के ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड के कुल 3600 इंजेक्शन बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अमीर आलम पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी खुरद जनता रोड थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, फेहरिस अहमद पुत्र नवाब अहमद निवासी सोहलपुर थाना कलियर और नोमान पुत्र रुस्तम निवासी जैनपुर थाना मंगलौर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह इंजेक्शन कलियर से एक व्यक्ति से खरीदकर लाये है। वह नशे के इंजेक्शनों को मंगलौर, रूड़की और सहारनपुर आदि क्षेत्रों में नशा करने वाले युवाओं को मोटा मुनाफा लेकर बेचते है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने नशे के इंजेक्शन की तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी को सीज किया है।
