अशोक वर्मा
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लगातार गैस-पेट्रोल-डीजल पर बढाये जा रहे मूल्यों तथा बढ़ती महंगाई के खिलाफ कई स्थानों पर गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन किया।
प्रदेश महासचिव डाॅ. संजय पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो हम 500 रूपये का गैस सिलेंडर देंगे। आज भाजपा सरकार ने आते ही गैस पर 50 बढ़ा दिए, केंद्र सरकार द्वारा पिछले 10 दिनों से गैस- पेट्रोल-डीजल पर 80 पैसे प्रतिदिन बढ़ाकर जनता के जेबों पर डाका डालने का काम किया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के बाद गैस, पेट्रोल, डीजल के साथ सभी रोजमर्रा सामानों पर लगातार मूल्य बढ़ने शुरू हो गए।
आज एआईसीसी व पीसीसी के निर्देश पर 31 मार्च से कांग्रेस सड़कों पर आ गई है कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को विवश करेगी की जनता का उत्पीड़न बंद करें तथा लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि को रोकने का कार्य करें। भाजपा को जनता का उत्पीड़न नहीं करने देंगे। प्रदेश सचिव अनिल भास्कर व महिला नेत्री सपना सिंह ने कहा कि आज गरीब को एक समय का खाना भी नसीब नहीं हो रहा। महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है।
इस दौरान नवेज अंसारी, बृजमोहन बर्थवाल, पार्षद मेहरबान खान, जाहिद अंसारी, मुमताज खान, डाॅक्टर वसीम सलमानी, रजत कुमार, नजाकत अली, रवीश भटीजा, दीपक जखमोला, नितिन तेस्वर, जितेंद्र सिंह, उदित विधायाकुल, हरद्वारी लाल, रचित अग्रवाल, रणवीर सिंह, लव कुमार गुप्ता, पूनम ठाकुर, बाबूराम, सविता सिंह आदि मौजूद रहे।

