कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर पुतला फूंका
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा इंडिया गठबंधन पर की गई आपत्तिजनक बयान बाजी से आक्रोशित कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में लक्सर बालावाली तिराहे पर दिनेश गौतम एवं भाजपा पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका।
जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि भाजपा पार्टी जो अपने आप को सबसे संस्कारवान पार्टी बताती है वहीं दूसरी तरफ उनके नेता अन्य नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के बारे में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं उसको देखते हुए यह लगता है कि भारतीय जनता पार्टी का और उसके नेताओं का अहंकार चरम सीमा पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि हम नरेंद्र मोदी जी से निवेदन करते हैं कि उनको अपनी पार्टी के पदाधिकारियों को मर्यादित भाषा का पाठ पढने का काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कई बार इन्होंने कांग्रेस एवं अन्य दलों के नेताओं के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, अगर दुष्यंत गोतम ने अपनी भाषा को कंट्रोल में नहीं किया तो कांग्रेस के कार्यकर्ता चुप नहींे बैठेगें। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजीव चौधरी नीटू व नगर अध्यक्ष देवेश राणा ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा के नेता अपना मानसिक संतुलन को बैठे हैं और इंडिया गठबंधन की एकता को देखते हुए भाजपा को अपनी हर दिखाई दे रही है और इस बौखलाहट में उनके नेता बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने दुष्यंत गौतम को अपनी हद में रहकर बयान बाजी करने की नसीहत दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सैनी, गुफरान अंसारी, अकिल हसन, हिना खातून, अनीता बर्मन, सतपाल सिंह सैनी, मनीष कुमार सैनी, अजीत सिंह ,रियाजुल अली, आरिफ अल्वी, अकिल त्यागी राजा सन्नवर, अनिता वर्मन, रेणु झा, रेखा झा, रजत चौधरी, रविन्द्र सैनी, अरविंद कुमार, खुसनुद अहमद, तसलीम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।