
होली मिलन समारोह मनाते हुए जमकर खेली होली
अशोक वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर आर्य नगर और शारदा नगर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी के संयोजन में होटल बेसिल में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस जनों ने अतीत को भुलाकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया और होली कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सन्तोष चौहान, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, डाॅ0 सुशील चौहान, मुरली मनोहर, नीरव साहू, पार्षद अनुज सिंह, मेयर के निजी सहायक देवेश गौतम, पूर्व सभासद कमलेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती बीना कपूर, मेयर प्रतिनिधि श्रीमती पार्वती नेगी, वीरेंद्र भारद्वाज, महेंद्र गुप्ता, जगदीश प्रसाद, चन्द्रपाल, ललित सैनी, तेजस्वी गुप्ता को निम्बू व मिर्ची की माला व होली की स्पेशल माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में श्रीमती सन्तोष चौहान ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है और इस त्यौहार में आपसी रंजिश को भुलाकर हमें आगे बढ़ना है। डाॅ0 सुशील चौहान ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में सभी ने अपेक्षा से ज्यादा काम किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी भले ही हार गए हो मगर उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। कार्यक्रम में महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने अतीत को भुलकर आगे बढ़ने और जनता की समस्याओं को उठाने की बात की।
कार्यक्रम में देवेश गौतम, नीरव शाह, मुरली मनोहर, वीरेंद्र भारद्वाज, महेंद्र गुप्ता, चन्द्रपाल रघुवंशी, बीना कपूर, बृज मोहन बड़थ्वाल, पार्वती नेगी, कमलेश शर्मा ने भी अपने अपने विचार रखे। तत्पश्चात सभी ने फूलों की होली खेलकर एक दूसरे को होली की बधाइयां दी। कार्यक्रम में वार्ड अध्यक्ष अमित गुप्ता, ओम प्रकाश, भूलेराम चैध्री, सतीश कुमार, प्रियांशु सैनी, मोहित बक्शी, साहिल, राजेन्द्र गुप्ता, सरोज नेगी, सुरभि, रश्मि नेगी, सूरज गुप्ता, लक्ष्य भारद्वाज, कमलेश भारद्वाज, बृज मोहन बड़थ्वाल, रजत कुमार, शालिनी सैनी, अभय, भूमिका, राजेन्द्र मलिक, नीलम, पूनम आदि उपस्थित रहे।