
कार्यकर्त्ताओं के बीच पुलिस अधिकारी को अपमानित करने का आरोप
आरोपः बाढ पीड़ितों में भाजपा सांसद की छवि हो रही खराब
बाढ प्रभावितों में खराब होती छवि से ध्यान भटकाने का किया जा रहा प्रयास
अपमानित करने वाला वीडियों सोशल मीडिया में हो रहा तेजी से वायरल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांग्रेसियों ने हरिद्वार सांसद पर रुड़की में एक पुलिस अधिकारी को सरेआम अपमानित करने तथा लोगों को पुलिस के विरुद्ध भड़काने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर ज्ञापन के जरिये सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी व प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसएसपी हरिद्वार को सम्बोधित एक ज्ञापन एसएसपी हरिद्वार कार्यालय को सौंपा है। ज्ञापन में हरिद्वार सांसद के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि जनपद हरिद्वार में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ पीड़ितों में भाजपा सांसद की बहुत ही खराब छवि बनी है। बाढ से पीडित जनता सांसद द्वारा क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आक्रोशित हैं और उनके खिलाफ आक्रोश प्रकट कर रही है। इसलिए लोगो का ध्यान इस ओर से भटकाने का प्रयास हरिद्वार सांसद द्वारा किया जा रहा है। आरोप हैं कि हरिद्वार सांसद ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं के बीच एक पुलिस अधिकारी को अपमानित करते हुये पुलिस के विरुद्ध लोगो को भड़काने का प्रयास किया।
प्रदेश महासचिव राजेश रस्तौगी ने कहा कि हरिद्वार सांसद द्वारा एक पुलिस अधिकारी को अपमानित करने के अलावा रुड़की व प्रदेश की जनता को पुलिस के विरुद्ध भड़काने का कार्य किया हैं। जिससे प्रदेश भर में शांति भंग होने का अंदेशा है। आरोप हैं कि भाजपा कार्यकर्त्ताओं के बीच पुलिस अधिकारी को अपमानित करने वाला एक वीडियों भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसलिए सांसद ने अपने पद की गरिमा के विपरीत चल कर खुद ही प्रदेश की शांतिभंग करने का प्रयास किया है। इसलिए सांसद के खिलाफ मुकदमा जनहित में दर्ज किया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पुलिस अधिकारी के मामले में आरपार की लड़ाई लड़ेगी। इस अवसर पर राजीव चौधरी, राजेश रस्तौगी, सत्यनारायण शर्मा, ठाकुर रतन सिंह, राव फरमान, जितेंद्र चौधरी, धुव्र राठी, आनंद प्रजापति, बीनू रोड, मंजीत सिंह, सुरेंद्र शर्म, वीरेश यादव , मनोज ध्यानी, संदीप चौधरी, हरभजन सिंह, नावेज अंसारी, राव कासिब, राहुल सिंदवानी, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।