
मायापुर चौक पर केन्द्र सरकार का पूतला फूंक किया प्रदर्शन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ आज मायापुर में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। इस दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी व महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र पर हमला है और मोदी सरकार अपने तानाशाही रवैया से विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहते है, जिसको कांग्रेस जन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर व पूर्व नगर अध्यक्ष ओपी चौहान ने कहा कि राहुल गांधी लगातार जनता के मुद्दों को लेकर मुखर हैं। जिसके कारण मोदी सरकार डरी हुई है और इसी डर के कारण राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई। पार्षद राजीव भार्गव व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि राहुल गांधी बेरोजगारों की आवाज को लेकर लगातार संघर्षरत है और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करके बेरोजगारों की युवाओं की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है।
नगर अध्यक्ष अंकित चौहान व पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार 2024 की हार के डर के कारण लगातार विपक्ष का दमन करने में लगी हुई है और आए दिन विधायकों की खरीद-फरोख्त करके राजनीतिक दलों में तोड़फोड़ कर रही है। जिसको लेकर देश में एकमात्र नेता राहुल गांधी मुखर हैं। उनकी आवाज को दबाने के लिए उनकी सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र पर हमला हैं।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पार्षद उदयवीर सिंह, सोम त्यागी, जिला महासचिव यूथ कांग्रेस शुभम जोशी, राकेश गुप्ता, ओम मलिक, ऐश्वर्य पंत, विपिन पेवल, अश्विन कौशिक, वरूण बालियान, पप्पू वाल्मीकि, हरद्वारी लाल, पार्षद जफर अब्बासी, विमल शर्मा साटू, प्रशांत शर्मा, शंकर अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल, सोनू लाला, धनीराम शर्मा, संजय वाल्मीकि, ब्रजपाल, सोनू, विशाल, नितिन, विकास कुमार, प्रिंस आदि मौजूद रहे।